ETV Bharat / state

जलशक्ति अभियान में जिला भिवानी बना नंबर वन, हर टारगेट किया पूरा - जल संरक्षण में भिवानी नंबर वन

बॉक्सिंग समेत कई खेलों में नाम रोशन करने वाला जिला भिवानी ने एक बार फिर प्रदेश में डंका बजाया है. जलशक्ति अभियान (Bhiwani Jalshakti Abhiyan) के तहत जल संरक्षण के क्षेत्र में भिवानी के प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है.

भिवानी जलशक्ति अभियान
भिवानी जलशक्ति अभियान
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 4:57 PM IST

भिवानी: जलशक्ति अभियान के तहत जिला भिवानी जल संरक्षण और भूजल रिचार्ज के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पूरे प्रदेश में पहले स्थान (Bhiwani number one in water conservation) पर आया है. हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत जिले में जल संरक्षण, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, परंपरागत पानी के स्त्रोतों के नवीनीकरण व पुर्नउद्धार, जंगल विकसित करने आदि के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले जिलों को हर साल टारगेट दिया जाता है, जिसमें भिवानी जिला सभी 22 जिलों में पहले स्थान पर आया है.

यह जानकारी देते हुए भिवानी उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि पिछले वर्ष भी भिवानी ने इस क्षेत्र में सबसे अच्छा प्रर्दशन किया था. उन्होंने बताया कि जल संरक्षण एवं रेनवाटर हार्वेस्टिंग के क्षेत्र में जिले को 2350 जलाश्यों को संरक्षित करने व रेनवाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाने का टारगेट दिया गया था, जिसमें से जिले की उपलब्धि 2363 रही है. परंपरागत जल स्रोतों के पुनर्उत्थान के क्षेत्र में जिला को 285 का टारगेट दिया गया था, जिसमें से जिला की उपलब्धि 305 की रही.

डीसी ने बताया कि इसी प्रकार पानी के पुनर्प्रयोग व भू जल के रिचार्ज के लिए 22 का टारगेट दिया था, जिसमें से जिले ने 28 का टारगेट पूरा किया. वाटर शैड डेवलपमेंट में भिवानी का टारगेट सरकार द्वारा 447 का दिया गया था, जबकि जिले ने 449 वाटर शैड डवल्पमेंट प्रोजेक्ट बना लिए. सघन वानिकीकरण क्षेत्र में भिवानी को दस लाख 50 हजार 27 पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया था, जिसे उसने 14 लाख 48 हजार 413 पेड़ लगाकर पूरा किया है. इसी प्रकार इस अभियान के तहत जिला में किसानों को जल संरक्षण बारे जागरूक करने के लिए 1755 कार्यक्रम व मेले आयोजित किए गए, जबकि जिला ने 1346 कार्यक्रम करने का लक्ष्य दिया गया था.

ये भी पढ़ें- कायाकल्प योजना: भिवानी जिले के स्वास्थ्य केंद्रों को मिले पुरस्कार

भिवानी: जलशक्ति अभियान के तहत जिला भिवानी जल संरक्षण और भूजल रिचार्ज के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पूरे प्रदेश में पहले स्थान (Bhiwani number one in water conservation) पर आया है. हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत जिले में जल संरक्षण, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, परंपरागत पानी के स्त्रोतों के नवीनीकरण व पुर्नउद्धार, जंगल विकसित करने आदि के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले जिलों को हर साल टारगेट दिया जाता है, जिसमें भिवानी जिला सभी 22 जिलों में पहले स्थान पर आया है.

यह जानकारी देते हुए भिवानी उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि पिछले वर्ष भी भिवानी ने इस क्षेत्र में सबसे अच्छा प्रर्दशन किया था. उन्होंने बताया कि जल संरक्षण एवं रेनवाटर हार्वेस्टिंग के क्षेत्र में जिले को 2350 जलाश्यों को संरक्षित करने व रेनवाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाने का टारगेट दिया गया था, जिसमें से जिले की उपलब्धि 2363 रही है. परंपरागत जल स्रोतों के पुनर्उत्थान के क्षेत्र में जिला को 285 का टारगेट दिया गया था, जिसमें से जिला की उपलब्धि 305 की रही.

डीसी ने बताया कि इसी प्रकार पानी के पुनर्प्रयोग व भू जल के रिचार्ज के लिए 22 का टारगेट दिया था, जिसमें से जिले ने 28 का टारगेट पूरा किया. वाटर शैड डेवलपमेंट में भिवानी का टारगेट सरकार द्वारा 447 का दिया गया था, जबकि जिले ने 449 वाटर शैड डवल्पमेंट प्रोजेक्ट बना लिए. सघन वानिकीकरण क्षेत्र में भिवानी को दस लाख 50 हजार 27 पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया था, जिसे उसने 14 लाख 48 हजार 413 पेड़ लगाकर पूरा किया है. इसी प्रकार इस अभियान के तहत जिला में किसानों को जल संरक्षण बारे जागरूक करने के लिए 1755 कार्यक्रम व मेले आयोजित किए गए, जबकि जिला ने 1346 कार्यक्रम करने का लक्ष्य दिया गया था.

ये भी पढ़ें- कायाकल्प योजना: भिवानी जिले के स्वास्थ्य केंद्रों को मिले पुरस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.