भिवानी: जिले में कोविड19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को भी भिवानी में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं. सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने इसकी पुष्टि की है. शनिवार को भी भिवानी में कोरोना के 52 नए मामले सामने आए थे.
सीएमओ ने बताया कि 8 नए मामलों में से एक विद्या नगर, एक चिरंजीव कालोनी, एक बीटीएम लाइन, एक जागृति कालोनी, एक गांव बापोड़ा, दो गांव धारेडू और एक मामला बीरण गांव से सामने आया है. नए मामलों के आने के बाद भिवानी में कोरोना के कुल 413 पॉजिटिव मामले हो चुके हैं.
इनमें से सिर्फ 118 मरीज ठीक हुए हैं. अब भिवानी में कोरोना के 292 एक्टिव केस है. वहीं जिले में 110 कोरोना पॉजिटिव होम आइसोलेट पर है. सीएमओ ने बताया कि रविवार को भिवानी से 100 सैम्पल लिए जा चुके हैं. शनिवार तक भेजे गए सैम्पल में से 171 की रिपोर्ट आनी बाकी है.
ये भी पढ़ें- राहत: रविवार को नूंह में नहीं मिला एक भी कोरोना पॉजिटिव
सीएमओ ने बताया कि रविवार को सामने आए कोरोना के मामलों में से विद्या नगर निवासी 33 वर्षीय व्यक्ति हांसी में कोटेक महेन्द्रा में नौकरी करता है. चिरंजीव कालोनी निवासी व्यक्ति बीटीएम मील में कार्य करता है, यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया था.