भिवानी: एक नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने भारतीय टीम के कबड्डी कोच पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद पूरे कबड्डी खेल जगत में सनसनी फैल गई. अब इस केस में जांच तेज हो गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक केस की गंभीरता को देखते हुए इसमें जल्द की कोच को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. नाबालिग खिलाड़ी की काउंसलिंग की गई है. इसके बाद पीड़ित खिलाड़ी की स्थिति ठीक बताई जा रही है.
क्या है मामला ?: एक नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने भिवानी महिला पुलिस थाने में एक शिकायत दी है. इसके अनुसार अर्जुन अवार्ड से सम्मानित एक भारतीय टीम के कोच ने उसको गलत मैसेज भेजे हैं. नाबालिग खिलाड़ी ने बताया है कि एक खेल प्रतियोगिता के दौरान वो कोच से मिली थी. फिर कोच ने उसका फोन नंबर लिया. इसके बाद कोच लगातार लड़की को मैसेज भेजकर परेशान करता रहा. शिकायत में कहा गया है कि कोच ने कई बार मैसेज भेजकर उसे मिलने के लिए बुलाया. धमकी भी दी. अगर नहीं मिलने आईं तो सिलेक्शन नहीं होने दिया जाएगा. शिकायत में कहा गया है कि नाबालिग को भिवानी, दिल्ली, बेंगलूर बुलाया गया. फिर नाबालिग अपने पापा को लेकर भिवानी के हांसी गेट स्थित चित्रकुट के पास कोच से मिलने गई. उसके पापा थोड़ी दूर खडे़ हुए थे. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कोच ने नाबालिग को साथ चलने के लिए कहा.
ये भी पढ़ें-
जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ मामले में संदीप सिंह के खिलाफ दाखिल चर्जशीट में कई अहम खुलासे
कैथल में कोच पर यौन उत्पीड़न का एक और मामला दर्ज, शारीरिक संबंध बनाने और निजी फोटो मांगने के आरोप
फिल्मी स्टाइल में पहले महिला को भगा ले गया युवक, पत्नी को लेने पहुंचा पति तो बंदूक दिखाकर दी धमकी
पुलिस ने दर्ज किया केस: बाल कल्याण समिति के सदस्य रमेश कुमार ने बताया है,'शिकायत मिलने के बाद समिति ने नाबालिग की काउंसलिंग की है. महिला थाना के जरिए ये पूरा मामला समिति तक पहुंचा है. भिवानी महिला थाना पुलिस ने छेड़छाड़, पोस्को एक्ट, सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.' इस मामले में गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है. पुलिस साक्ष्य जुटा रही है. इसके बाद जल्द ही कोच से भी पूछताछ की जाएगी.