ETV Bharat / state

भिवानी: मास्क नहीं पहनने पर होगा जबरन कोरोना टेस्ट, वसूले जाएंगे 4 हजार रुपये

भिवानी में अब मास्क न लागने पर भारी जुर्माना देना पड़ेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पहले बिना मास्क वाले शख्स को पकड़ेगी. उसके बाद फिर उसका कोरोना टेस्ट करवाएगी. इतना ही नहीं कोरोना टेस्ट के करीब 4 हजार रुपये भी उसी से वसूले जाएंगे.

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 5:51 PM IST

Health department strict on who not wearing mask in bhiwani
Health department strict on who not wearing mask in bhiwani

भिवानी: लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लोगों से लगातार ऐहतियात बरतने की अपील कर रहा है. अब स्वास्थ्य विभाग ने मास्क न लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई का मन बना लिया है.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग बिना मास्क पहने व्यक्ति का कोरोना टेस्ट करेगी. इसके बाद टेस्ट करने के करीब 4 हजार रुपये भी व्यक्ति से ही लिए जाएंगे. इसके अलावा भी 500 रुपये का जुर्माने लगाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग जल्द ही इस नियम को लागू करने वाला है.

इसके लिए हरियाणा स्कूल के अतिरिक्त मुख्य सचिव महावीर सिंह ने शनिवार को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि मोबाइल हेल्थ टीमों को और अधिक गति प्रदान की जाए. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में थर्मल स्कैनिंग की जाएगी.

उन्होंने निर्देश दिए कि मास्क नहीं लगाने वालों का कोरोना टेस्ट किया जाए और उसके बदले फीस रूप में 3950 रुपये वसूल किए जाए. इतना ही नहीं उन पर 500 रुपये जुर्माना भी लगाया जाए. उन्होंने कहा कि जिले से दिल्ली और गुरुग्राम में नौकरी करने वाले ऐसे लोगों की पहचान की जाए, जो प्रतिदिन आते-जाते हैं.

ये भी पढ़ें-हिसार में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, अब 51 एक्टिव केस

गौरतलब है कि भिवानी में कोरोना के 98 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 45 कोरोना मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. अभी सिरसा में कोरोना के 53 एक्टिव मामले हैं.

भिवानी: लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लोगों से लगातार ऐहतियात बरतने की अपील कर रहा है. अब स्वास्थ्य विभाग ने मास्क न लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई का मन बना लिया है.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग बिना मास्क पहने व्यक्ति का कोरोना टेस्ट करेगी. इसके बाद टेस्ट करने के करीब 4 हजार रुपये भी व्यक्ति से ही लिए जाएंगे. इसके अलावा भी 500 रुपये का जुर्माने लगाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग जल्द ही इस नियम को लागू करने वाला है.

इसके लिए हरियाणा स्कूल के अतिरिक्त मुख्य सचिव महावीर सिंह ने शनिवार को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि मोबाइल हेल्थ टीमों को और अधिक गति प्रदान की जाए. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में थर्मल स्कैनिंग की जाएगी.

उन्होंने निर्देश दिए कि मास्क नहीं लगाने वालों का कोरोना टेस्ट किया जाए और उसके बदले फीस रूप में 3950 रुपये वसूल किए जाए. इतना ही नहीं उन पर 500 रुपये जुर्माना भी लगाया जाए. उन्होंने कहा कि जिले से दिल्ली और गुरुग्राम में नौकरी करने वाले ऐसे लोगों की पहचान की जाए, जो प्रतिदिन आते-जाते हैं.

ये भी पढ़ें-हिसार में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, अब 51 एक्टिव केस

गौरतलब है कि भिवानी में कोरोना के 98 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 45 कोरोना मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. अभी सिरसा में कोरोना के 53 एक्टिव मामले हैं.

Last Updated : Jun 13, 2020, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.