भिवानी: स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच के लिए शुक्रवार को 109 लोगों के सैंपल जांच के लिए रोहतक पीजीआई भेजे गए. जिनमें से करीब 83 लोगों की सैंपल रिपोर्ट नहीं आई है. इस बारे में बात करते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र कादियान का कहना है कि...
अभी तक विभाग की ओर से 537 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इनमें से 109 लोगों के सैंपल पीजीआई रोहतक भेजे गए. इनमें से 83 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. जैसे ही रिपोर्ट्स आएंगी, उसके बाद स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई अमल में लाएगा.
भिवानी में कोरोना की स्थिति
फिलहाल तीन लोगों को नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. कुल अभी तक 356 ऐसे लोग हैं जिनका 28 दिन का क्वारेंटाइन पीरियड पूरा हो गया है. वहीं 244 लोग स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं. जैसे ही इन लोगों का क्वारेंटाइन पीरिडय पूरा होगा, इनको भी घर भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
अफवाहों पर ध्यान ना दें लोग
सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादियान ने जिले वासियों से अपील की है कि लॉकडाउन को अभी भी गंभीरता से लें तथा अपने घरों से बाहर ना निकलें. किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें. अगर फिर भी किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस के प्रति कोई भी जानकारी लेनी है तो वह सिर्फ विभाग की ओर से जारी किए गए नंबर 01664242130, 9050397313 तथा हैल्पलाइन न. 7027847102, 108 पर संपर्क कर सकता है.