भिवानी: जिले प्रशासन की ओर से व्यापारियों से कोरोना जांच के लिए की गई अपील का असर दिखने लगा है. जिले में मंगलवार को 100 से अधिक व्यापारियों के कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. वहीं अब तक 1000 से अधिक व्यापारियों की कोरोना जांच हो चुकी है. इसके लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने एक स्कूल में व्यापारियों का कोरोना टेस्ट किया. यहां पर काफी संख्या में व्यापारी पहुंचे.
करीब एक सप्ताह पहले एसडीएम महेश कुमार ने व्यापारिक संगठनों के साथ मिलकर उनसे कोरोना टेस्ट कराने की अपील की थी, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. बैठक में व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जांच कराने का आश्वासन दिया था.
पहले दिन जिले में करीब पौने 2 सौ व्यापारी और दुकानदारों ने कोरोना जांच कराई. इसके बाद लगातार 6 दिन से जांच हो रही है. इन 6 दिनों में 1 हजार से अधिक व्यापारियों ने कोरोना टेस्ट कराया है. मंगलवार को जैन चौक के पास एक स्कूल में दुकानदारों का कोरोना टेस्ट हुआ. यहां पर नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने व्यापारियों की जांच की.
इस दौरान नगर व्यापार मंडल प्रधान भानू प्रकाश, लेखराज हलवाई, भूषण, गिरधारी लाल, अमन अग्रवाल आदि ने दुकानदारों को कोरोना टेस्ट करवाने के लिए प्रोत्साहित किया. वहीं दूसरी ओर एसडीएम महेश कुमार ने व्यापारियों/दुकानदारों से अपना कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमण से बचने से पूरे परिवार और संपर्क में आने वाले लोग भी सुरक्षित रहेंगे. ऐसे में दुकानदारों को कोरोना टेस्ट होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा के इस संस्थान ने बदल दी देसी गाय की नस्लें, देने लगी रिकॉर्ड दूध