भिवानी: छठी सीनियर साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप (Senior South Asian Karate Championship) में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा और भिवानी का नाम रोशन करने वाले हर्ष प्रजापति का यहां पहुंचने पर (Karate player welcome in Bhiwani) शानदार स्वागत किया गया. यह चैंपियनशिप 27 व 28 नवंबर को श्रीलंका के कोलंबो में हुई थी. इसके फाइनल मुकाबले में हर्ष ने बांग्लादेश के खिलाड़ी को 4-0 से धराशायी कर दिया.
इस मौके पर भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण ने कहा कि शहर के कराटे खिलाड़ी जिस प्रकार से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे हैं, उससे साबित होता है कि भिवानी के युवाओं में भी कराटे खेल के प्रति रुचि बढ़ने लगी है. स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी हर्ष प्रजापति (Karate player Harsh Prajapati) मंगलवार को भिवानी पहुंचे. इस दौरान उन्हें रोहतक रोड के प्रजापति चौक से बैंक कॉलोनी तक विजय जुलूस के साथ ले जाया गया.
हर्ष प्रजापति शहर की बैंक कॉलोनी में रहता है. इस मौके पर भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण ने कहा कि शहर के कराटे खिलाड़ी जिस प्रकार से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे हैं, उससे साबित होता है कि भिवानी के युवाओं में भी कराटे खेल के प्रति रुचि बढ़ने लगी है. जल्द ही शहर व प्रदेश के कराटे खिलाड़ी ओलंपिक में पदक जीतेंगे. उन्होंने कहा कि जो युवा खेल में भाग लेते हैं. खेलों को स्पर्धा की भावना से खेलते हैं, वो समाज को एक नई दिशा दिखाने का काम करते हैं.
इस मौके पर प्रजापति समाज के प्रधान सुरेश प्रजापति एवं मिंटू प्रजापति व हर्ष के पिता सुंदरलाल ने कहा कि हर्ष ने समाज का नाम रोशन किया है. इससे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक जीवन में प्रत्येक युवा को कोई ना कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर्ष ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर ना केवल जिला, बल्कि प्रदेश व देश का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर चमकाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भिवानी के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उस प्रतिभा को निखारने की जरूरत है.
पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतकर सोनीपत लौटी हॉकी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत