ETV Bharat / state

भिवानी में लगा जनता दरबार, DC ने सुनी जनसमस्याएं

भिवानी में बिजली, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं की परेशानी से लोगों को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को जनता दरबार लगाया गया. जिसके तहत लोगों की समस्याएं सुनी और जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया.

Janta Darbar in Bhiwani
Janta Darbar in Bhiwani
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 3:31 PM IST

भिवानी: जिले में गर्मियों के मौसम में बिजली और पानी की कमी को लेकर हाहाकार मचा रहता है. जिसके चलते लोग अक्सर रोड जाम कर प्रदर्शन करने लगते है. ऐसे में लोगों की परेशानियों को समझते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को भिवानी में जनता दरबार (Janta Darbar in Bhiwani) लगाया. जिसके तहत प्रशासन ने गर्मी से पहले बिजली-पानी जैसी मूलभूत समस्याओं का समय रहते समाधान करने की सराहनीय पहल की.

प्रशासन द्वारा लगाए गए भिवानी में जनता दरबार के दौरान अधिकारी तो पहुंचे, लोग ना के बराबर आए. इस बार डीसी ने बिजली, पानी, सीवरेज, सफाई व सड़क मरम्मत जैसी समस्याओं का समय रहते समाधान निकालने के लिए जनता दरबार लगाया. पंचायत भवन में दस-दस वार्डों के लोगों के लिए जनता दरबार लगाया. पहले दिन लगे जनता दरबार में अधिकारी तो मौजूद रहे, लेकिन लोग ना के बराबर आए. वहीं जो लोग पहुंचे उन्होंने बताया कि वो बिजली पानी की कमी से परेशान हैं. उन्होंने प्रशासन द्वारा लगाए गए जनता दरबार को सराहनीय पहल बताया.

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री ने जनता दरबार लगाकर सुनी समस्याएं, बोले- बीजेपी की नीतियों को पंसद कर रहे किसान

साथ ही लोगों ने कहा कि अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वो सड़क जाम करेंगे. वहीं जनता दरबार में पहुंचे जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ प्रवीन कुमार ने लोगों के ना आने पर पहले तो कहा कि समस्याएं खत्म हो गई होंगी. फिर कहा कि अगली बार जब जनता दरबार लगेगा तो कई माध्यमों से प्रचार किया जाएगा. वहीं बिजली निगम के एसडीओ अनुराग ने बताया कि बिजली की समस्या दूर करने के प्रयास जारी हैं. वहीं शिकायत नंबर हमेशा व्यस्त आने पर उन्होंने कहा कि संबंधित कर्मचारी व अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी किये गए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: जिले में गर्मियों के मौसम में बिजली और पानी की कमी को लेकर हाहाकार मचा रहता है. जिसके चलते लोग अक्सर रोड जाम कर प्रदर्शन करने लगते है. ऐसे में लोगों की परेशानियों को समझते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को भिवानी में जनता दरबार (Janta Darbar in Bhiwani) लगाया. जिसके तहत प्रशासन ने गर्मी से पहले बिजली-पानी जैसी मूलभूत समस्याओं का समय रहते समाधान करने की सराहनीय पहल की.

प्रशासन द्वारा लगाए गए भिवानी में जनता दरबार के दौरान अधिकारी तो पहुंचे, लोग ना के बराबर आए. इस बार डीसी ने बिजली, पानी, सीवरेज, सफाई व सड़क मरम्मत जैसी समस्याओं का समय रहते समाधान निकालने के लिए जनता दरबार लगाया. पंचायत भवन में दस-दस वार्डों के लोगों के लिए जनता दरबार लगाया. पहले दिन लगे जनता दरबार में अधिकारी तो मौजूद रहे, लेकिन लोग ना के बराबर आए. वहीं जो लोग पहुंचे उन्होंने बताया कि वो बिजली पानी की कमी से परेशान हैं. उन्होंने प्रशासन द्वारा लगाए गए जनता दरबार को सराहनीय पहल बताया.

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री ने जनता दरबार लगाकर सुनी समस्याएं, बोले- बीजेपी की नीतियों को पंसद कर रहे किसान

साथ ही लोगों ने कहा कि अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वो सड़क जाम करेंगे. वहीं जनता दरबार में पहुंचे जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ प्रवीन कुमार ने लोगों के ना आने पर पहले तो कहा कि समस्याएं खत्म हो गई होंगी. फिर कहा कि अगली बार जब जनता दरबार लगेगा तो कई माध्यमों से प्रचार किया जाएगा. वहीं बिजली निगम के एसडीओ अनुराग ने बताया कि बिजली की समस्या दूर करने के प्रयास जारी हैं. वहीं शिकायत नंबर हमेशा व्यस्त आने पर उन्होंने कहा कि संबंधित कर्मचारी व अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी किये गए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.