भिवानी: जिला उपायुक्त अजय कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को स्थानीय डीआरडीए सभागार में सीएम विंडो और सोशल मीडिया पोर्टल पर आने वाली समस्याओं के निवारण से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को सीएम विंडो और सोशल मीडिया पोर्टल पर लंबित समस्याओं का जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए.
उपायुक्त ने कहा कि सीएम विंडो की शिकायतों के निवारण के दौरान शिकायतकर्ता की हर संभव संतुष्टि करें. उन्होंने नगर परिषद, राजस्व और पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो अवैध निर्माण से संबंधित शिकायतों का प्राथमिता से निपटारा करें, इसके लिए अधिकारी मौके पर जाएं और टीमों का गठन करके अवैध कब्जे हटवाएं.
इसके साथ ही उपायुक्त अजय कुमार ने नगर परिषद प्रशासन को निर्देश दिए कि वो सीएम विंडो पर अवैध निर्माण से संबंधित लंबित शिकायतों के निपटारे के लिए कार्य योजना तैयार करें. टीम गठित करके सप्ताह में कम से कम एक दिन अवैध कब्जों या अतिक्रमण को हटवाएं. ये अभियान नियिमत रूप से चलाया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम विंडो पर उनके विभाग से संबंधित शिकायत लंबित नहीं रहनी चाहिए.
ये भी पढ़िए: ऑनलाइन शिक्षा देना इनता भी आसान नहीं! अध्यापकों के सामने होती हैं ये चुनौतियां
इसी तरह से उपायुक्त ने पंचायत और राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो गांवों में अवैध कब्जों या अतिक्रमण से संबंधित सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों के लिए भी कर्मचारियों की टीमें गठित करें और पुलिस को साथ लेकर अवैध निर्माण हटवाएं. उपायुक्त ने जिलाभर के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के साथ सीएम विंडो की शिकायतों की समीक्षा भी की.