ETV Bharat / state

Bhiwani Crime News: भिवानी में तेजधार हथियार से मजदूर की हत्या, 3 लोगों के साथ खेत में गया था बाजरा काटने

Bhiwani Crime News भिवानी जिले में मजदूर की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान राजेश के रूप में हुई है. राजेश अपने तीन साथियों के साथ खेत में बाजरे की कटाई करने गया था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Laborer murder in bhiwani)

laborer murder in bhiwani
भिवानी में तेजधार हथियार से मजदूर की हत्या
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 6, 2023, 2:18 PM IST

भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले के दिनोद गांव में एक मजदूर की हत्या का गंभीर मामला सामने आया है. आज सुबह में खेतों में बाजरे की कटाई करने गए एक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मृतक व्यक्ति की पहचान राजेश के रूप में हुई है. वह बाजरे की कटाई के लिए रात को खेत में ही अपने तीन साथियों के साथ रुक गया था. उसके शरीर पर तेजधार हथियार के निशान हैं. वारदात के बाद से उसके साथ काम करने वाले तीन साथी खेत से फरार हैं. इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

भिवानी जिला के दिनोद गांव के रहने वाले चरण सिंह ने बताया कि, वह अपने खेत में बाजरे की कटाई को लेकर भानगढ़ गांव के निवासी मजदूर राजू उर्फ राजेश को ले गया था. मृतक राजेश ने अपने तीन अन्य साथियों को भी खेत में फसल कटाई के लिए रख लिया था. आज सुबह जब वह इन मजदूरों का खाना लेकर खेत में गया तो राजेश उर्फ राजू मृत अवस्था में पड़ा था और उसे तेजधार हथियार से गोदा हुआ था.

ये भी पढ़ें: Bhiwani Crime News: पहले 8 साल की बच्ची को उतारा मौत के घाट, फिर पिता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी वजह

ऐसे में खेत के मालिक ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी. खेत के मालिक ने बताया कि घटना के बाद से राजेश के साथ खेत में काम कर रहे उसके तीनों साथी मौके से फरार हैं. मृतक के परिजन धर्मबीर भाटी ने बताया कि, मृतक राजेश के दो बच्चे हैं, जिनका पालन-पोषण करने वाला कोई नहीं है. ऐसे में सरकार मृतक के बच्चों को आर्थिक सहायता दे, ताकि इन बच्चों को पढ़ाया जा सके.

घटना को लेकर मृतक राजेश उर्फ राजू के परिजनों ने मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने इस हत्या के पीछे मृतक राजेश के साथी गारनपुर निवासी राजेश उर्फ गोलिया और उसके दो अन्य साथियों को नामजद किया है. उनकी तलाश के बाद ही पता चल पाएगा कि राजेश उर्फ राजू की हत्या किसने की है. फिलहाल आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - कुलदीप सिंह, एसएचओ

ये भी पढ़ें: Dead Body Found In Karnal: करनाल के जंगल में गली-सड़ी हालत में मिला शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले के दिनोद गांव में एक मजदूर की हत्या का गंभीर मामला सामने आया है. आज सुबह में खेतों में बाजरे की कटाई करने गए एक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मृतक व्यक्ति की पहचान राजेश के रूप में हुई है. वह बाजरे की कटाई के लिए रात को खेत में ही अपने तीन साथियों के साथ रुक गया था. उसके शरीर पर तेजधार हथियार के निशान हैं. वारदात के बाद से उसके साथ काम करने वाले तीन साथी खेत से फरार हैं. इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

भिवानी जिला के दिनोद गांव के रहने वाले चरण सिंह ने बताया कि, वह अपने खेत में बाजरे की कटाई को लेकर भानगढ़ गांव के निवासी मजदूर राजू उर्फ राजेश को ले गया था. मृतक राजेश ने अपने तीन अन्य साथियों को भी खेत में फसल कटाई के लिए रख लिया था. आज सुबह जब वह इन मजदूरों का खाना लेकर खेत में गया तो राजेश उर्फ राजू मृत अवस्था में पड़ा था और उसे तेजधार हथियार से गोदा हुआ था.

ये भी पढ़ें: Bhiwani Crime News: पहले 8 साल की बच्ची को उतारा मौत के घाट, फिर पिता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी वजह

ऐसे में खेत के मालिक ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी. खेत के मालिक ने बताया कि घटना के बाद से राजेश के साथ खेत में काम कर रहे उसके तीनों साथी मौके से फरार हैं. मृतक के परिजन धर्मबीर भाटी ने बताया कि, मृतक राजेश के दो बच्चे हैं, जिनका पालन-पोषण करने वाला कोई नहीं है. ऐसे में सरकार मृतक के बच्चों को आर्थिक सहायता दे, ताकि इन बच्चों को पढ़ाया जा सके.

घटना को लेकर मृतक राजेश उर्फ राजू के परिजनों ने मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने इस हत्या के पीछे मृतक राजेश के साथी गारनपुर निवासी राजेश उर्फ गोलिया और उसके दो अन्य साथियों को नामजद किया है. उनकी तलाश के बाद ही पता चल पाएगा कि राजेश उर्फ राजू की हत्या किसने की है. फिलहाल आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - कुलदीप सिंह, एसएचओ

ये भी पढ़ें: Dead Body Found In Karnal: करनाल के जंगल में गली-सड़ी हालत में मिला शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.