भिवानी: शुक्रवार को विद्यानगर निवासी बीएसएफ जवान के घर के आस-पास के 449 घरों में रहने वाले 1909 व्यक्तियों की जांच की गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी घरों में रहने वाले व्यक्तियों की शारीरिक जांच की गई.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को 18 सैंपल लिए गए. भिवानी के सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादयान ने बताया कि गुरुवार को विद्या नगर के 350 घरों में रहने वाले करीब 1500 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई और 46 सैम्पल लिए गए.
वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को टीम द्वारा आस-पास के 449 घरों में रहने वाले 1909 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई. अभी तक इन घरों में रहने वाले व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए.
सविल सर्जन ने बताया कि शुक्रवार को विभाग द्वारा 18 सैम्पल लिए गए. जिसमें से 12 सैम्पल रोहतक भेजे गए और 6 सैम्पल रैपिड किट द्वारा लिए गए. रैपिड किट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं विभाग द्वारा गुरुवार तक भेजे गए सैम्पल में से 78 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है.