भिवानी: शुक्रवार को भिवानी जिले में कोरोना वायरस के 12 नए मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं 8 कोरोना संक्रमित मरीज जो ठीक हो चुके हैं उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. ये जानकारी भिवानी के सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादियान ने मीडिया को दी.
डॉ. जितेंद्र कादियान ने बताया कि 12 नए मामलों में से एक मामला कुम्हारों के मोहल्ले से है, एक पुराना बस स्टैंड, एक हालु बाजार, एक गांव कोंट, एक गांव कितलाना, एक लोहारू और 7 लोहड़ बाजार से हैं.
624 में से 441 हुए ठीक
सीएमओ ने बताया कि भिवानी जिले में अभी तक कोरोना वायरस के 624 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही 441 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि भिवानी जिले में अब कोरोना वायरस के 179 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज जारी है. वहीं शुक्रवार को जिले में कोरोना टेस्ट के लिए 375 सैंपल लिए गए.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार दोपहर तक हरियाणा में 372 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसमें सबसे ज्यादा 90 मामले गुरुग्राम से हैं और 66 कोरोना संक्रमित रेवाड़ी जिले से मिले हैं. सोनीपत से भी 50 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसी के साथ अब हरियाणा में 4845 कोरोना एक्टिव केस हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- पंचकूला में कोरोना के तीन नए मरीज आए सामने, एक्टिव केस हुए 26