भिवानी: जिले के बाल भवन में जिला बाल कल्याण समिति द्वारा बाल दिवस सप्ताह आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को हरियाणवी संस्कृति व हरियाणवी पहनावे धोती, पगड़ी से परिचित करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
30 शैक्षणिक संस्थाओं ने लिया भाग
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को 3 मिनट में पगड़ी बांधने का समय दिया था. लेकिन प्रतिभागियों ने मात्र डेढ़ मिनट में धोती बांध कर रिकॉर्ड कायम कर दिया. इसके साथ ही हरियाणवी ताऊ की बोली का प्रदर्शन भी कार्यक्रम के दौरान किया गया. जिसका वहां उपस्थित दर्शकों ने खूब आनंद लिया. प्रतियोगिता में जिले के 30 शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया था.
'हरियाणा की संस्कृति को पहचानने का मिला मौका'
इस मौके पर छात्रा जयंती, निशा, भारती ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उन्हें हरियाणवी संस्कृति को दर्शाने वाले विषयों का चित्रण किया है. जिसमें हरियाणवी ताऊ द्वारा पहनी जाने वाली पगड़ी धोती को रिकॉर्ड समय में बांधने का प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से उन्हें हरियाणवी संस्कृति को नजदीक से जानने का अवसर मिला है.
ये भी पढ़ें:पंचकूला: दो शराबियों की लड़ाई बचाई तो होमगार्ड की कर दी पिटाई, जानें क्या था पूरा मामला