ETV Bharat / state

भिवानी: बांग्लादेश पुलिस के DIG और ADIG ने किया भीम स्टेडियम का दौरा, ये थी वजह

बांग्लादेश पुलिस के डीआईजी और अतिरिक्त डीआईजी ने गुरुवार को भिवानी के भीम स्टेडियम का दौरा किया. उन्होंने ये दौरा आगे आने वाले जुनियर कबड्डी विश्व कप को लेकर किया है.

बांग्लादेश पुलिस
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 1:29 PM IST

भिवानी: गुरुवार को भीम स्टेडियम में बांग्लादेश पुलिस के डीआईजी हबीबबुर रहमान और अतिरिक्त डीआईजी गाजी मोहम्मद मुजम्मल हक पहुंचे और खेल गतिविधियों का जायजा लिया. बांग्लादेश पुलिस के दोनों अधिकारियों ने भीम स्टेडियम में कबड्डी हॉल पहुंचकर खिलाड़ियों के अभ्यास को देखा और परखा.

इसके बाद दोनों अधिकारियों स्टेडियम के विभिन्न मैदानों पर अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों पर भी नजर डाली. दोनों अधिकारी हॉकी के मैदान पर मिले और खिलाड़ियों से परिचय किया. स्टेडियम का दोनों अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक भ्रमण किया.

बांग्लादेश पुलिस के डीआईजी और एडीआईजी ने किया भीम स्टेडियम का दौरा, देखें वीडियो

बांग्लादेश पुलिस के अतिरिक्त डीआईजी हबीबबुर रहमान ने बताया कि उनका भिवानी के भीम स्टेडियम में पहुंचने का खास मकसद है. इसी साल ईरान में कबड्डी का जूनियर विश्व कप है और नेपाल के काठमांडू में साऊथ एशिया फेडरेशन खेल होने है. हम अपने देश के जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों को कबड्डी का प्रशिक्षण देने के लिए यहां भेजना चाहते हैं. इसी पर विचार विमर्श करने के लिए वे यहां आएं हैं.

डीआईजी रहमान ने कहा कि नवंबर के प्रथम सप्ताह में हमारी जूनियर टीम भिवानी पहुंच जाएगी और इसके कुछ दिनों बाद महिला और पुरुषों की सीनियर टीम भी पहुंच जाएगी, जो नेपाल में होने वाले दक्षिण एशियाई फेडरेशन खेलों तक भिवानी में ही प्रशिक्षण लेगी और अभ्यास करेंगी.

जब उनसे पूछा गया कि टीम में कितने सदस्य होंगे तो उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के कुल 50 सदस्य भिवानी आएंगे. इनमें 42 खिलाड़ी होंगे, जबकि 8 अधिकारी. उन्होंने कहा कि वो भीम स्टेडियम में खिलाड़ियों की भारी संख्या को देखकर प्रभावित हुए हैं.

ये भी पढ़ें- भिवानी: नहीं थम रहा एनएच 709-ई की सड़क धंसने का सिलसिला

भिवानी: गुरुवार को भीम स्टेडियम में बांग्लादेश पुलिस के डीआईजी हबीबबुर रहमान और अतिरिक्त डीआईजी गाजी मोहम्मद मुजम्मल हक पहुंचे और खेल गतिविधियों का जायजा लिया. बांग्लादेश पुलिस के दोनों अधिकारियों ने भीम स्टेडियम में कबड्डी हॉल पहुंचकर खिलाड़ियों के अभ्यास को देखा और परखा.

इसके बाद दोनों अधिकारियों स्टेडियम के विभिन्न मैदानों पर अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों पर भी नजर डाली. दोनों अधिकारी हॉकी के मैदान पर मिले और खिलाड़ियों से परिचय किया. स्टेडियम का दोनों अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक भ्रमण किया.

बांग्लादेश पुलिस के डीआईजी और एडीआईजी ने किया भीम स्टेडियम का दौरा, देखें वीडियो

बांग्लादेश पुलिस के अतिरिक्त डीआईजी हबीबबुर रहमान ने बताया कि उनका भिवानी के भीम स्टेडियम में पहुंचने का खास मकसद है. इसी साल ईरान में कबड्डी का जूनियर विश्व कप है और नेपाल के काठमांडू में साऊथ एशिया फेडरेशन खेल होने है. हम अपने देश के जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों को कबड्डी का प्रशिक्षण देने के लिए यहां भेजना चाहते हैं. इसी पर विचार विमर्श करने के लिए वे यहां आएं हैं.

डीआईजी रहमान ने कहा कि नवंबर के प्रथम सप्ताह में हमारी जूनियर टीम भिवानी पहुंच जाएगी और इसके कुछ दिनों बाद महिला और पुरुषों की सीनियर टीम भी पहुंच जाएगी, जो नेपाल में होने वाले दक्षिण एशियाई फेडरेशन खेलों तक भिवानी में ही प्रशिक्षण लेगी और अभ्यास करेंगी.

जब उनसे पूछा गया कि टीम में कितने सदस्य होंगे तो उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के कुल 50 सदस्य भिवानी आएंगे. इनमें 42 खिलाड़ी होंगे, जबकि 8 अधिकारी. उन्होंने कहा कि वो भीम स्टेडियम में खिलाड़ियों की भारी संख्या को देखकर प्रभावित हुए हैं.

ये भी पढ़ें- भिवानी: नहीं थम रहा एनएच 709-ई की सड़क धंसने का सिलसिला

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 19 सितंबर।
बांग्लादेश पुलिस के डीआईजी व एडीआईजी ने किया भीम स्टेडियम का दौरा
बांग्लादेश के कबड्डी खिलाड़ी पहुंचेंगे भिवानी
42 खिलाड़ी व 8 अधिकारी नवंबर में पहुंचेंगे भिवानी
भिवानी भीम स्टेडियम में करेंगे सेफ खेलों व जूनियर विश्व कप के लिए अभ्यास
भिवानी के भीम स्टेडियम में बांग्लादेश पुलिस के डीआईजी हबीबबुर रहमान व अतिरिक्त डीआईजी गाजी महोम्मद मुजम्मल हक पहुंचे और खेल गतिविधियों का जायजा लिया। बांग्लादेश पुलिस के दोनों अधिकारियों ने भीम स्टेडियम में कबड्डी हॉल पहुंचकर खिलाडिय़ों के अभ्यास को देखा और परखा। इसके बाद दोनों अधिकारी स्टेडियम के विभिन्न मैदानों पर अभ्यास कर रहे खिलाडिय़ों पर भी नजर डाली। दोनों अधिकारी हॉकी के मैदान पर मिले और खिलाडिय़ों से परिचय किया। स्टेडियम का दोनों अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक भ्रमण किया। दोनों अधिकारी हर मैदान पर अभ्यास कर रहे खिलाडिय़ोंं के अथक परिश्रम से प्रभावित हुए।
बांग्लादेश पुलिस के डीआईजी हबीबबुर रहमान ने बताया कि उनका भिवानी के भीम स्टेडियम में पहुंचने का खास मकसद है। इसी वर्ष ईरान में कबड्डी का जूनियर विश्व कप है और नेपाल के काठमांडू में साऊथ एशिया फेडरेशन खेल होने है। हम अपने देश के जूनियर व सीनियर खिलाडिय़ों को कबड्डी का प्रशिक्षण देने के लिए यहां भेजना चाहते हैं। इसी पर विचार विमर्श करने के लिए वे यहां आएं हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे भीम स्टेडियम के खिलाडिय़ों के अभ्यास को देखकर संतुष्ट है, उन्होंने कहा कि उनकी जूनियर व सीनियर महिला व पुरूषों की टीम भिवानी के भीम स्टेडियम में करीब दो माह तक अभ्यास के लिए आएगी।
Body: डीआईजी रहमान ने कहा कि नवंबर के प्रथम सप्ताह में हमारी जूनियर टीम भिवानी पहुंच जाएगी और इसके कुछ दिनों बाद महिला व पुरूषों की सीनियर टीम भी पहुंच जाएगी, जो नेपाल में होने वाले दक्षिण एशियाई फेडरेशन खेलों तक भिवानी में ही प्रशिक्षण लेगी और अभ्यास करेंगी। जब उनसे पूछा गया कि टीम में कितने सदस्य होंगे तो उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के कुल 50 सदस्य भिवानी आएंगे। इनमें 42 खिलाड़ी होंगे, जबकि 8 अधिकारी। उन्होंने कहा कि वे भीम स्टेडियम में खिलाडिय़ों की भारी संख्या को देखकर प्रभावित हुए हैं।
Conclusion: निश्चित रूप से भिवानी का खेलों में अहम स्थान है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यहां के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते है। भीम स्टेडियम के खेल प्रशिक्षण विद्यानंद, हरिस्वरूप व अन्य ने बांग्लादेश अधिकारियों को खेल गतिविधियों के बारे में जानकारी भी दी।
बाईट : हबीबर रहमान डीआईजी बांग्लादेश एवं विद्यानंद कबड्डी कोच।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.