भिवानी: जिले के घंटाघर चौक पर पीने के पानी की पाईप लाईन लीकेज होने के कारण सडक़ पर गड्ढा बन गया है. जिसके चलते यहां पर पानी जमा रहता है. पानी जमा रहने के कारण वाहन चालकों को तो काफी परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है. साथ ही यहां के दुकानदारों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
बता दें कि वाहन के आवागमन से गड्ढे में भरे पानी के छींटे उनकी दुकान तक आते है. जिससे ग्राहकों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है. स्थानीय दुकानदर विवेक का कहना है कि घंटाघर चौक पर पीने के पानी की लाइन लीकेज होने से सडक़ पर चारों तरफ पानी फैला रहता है और गड्ढे हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:बरोदा उपचुनाव: 2019 में 68.99 प्रतिशत हुआ था मतदान, क्या आज वोटिंग में टूटेगा रिकॉर्ड?
दुकानदर विवेक ने कहा अगर यह लीकेज जल्द ठीक नहीं की गई तो बड़ा हादसा हो सकता है. कोई बड़ा ट्रक या बड़ा वाहन इसमें धस सकता है. उन्होंने कहा कि यहां पर दिन भर में सैंकड़ों वाहनों का आवागमन होता है. इसीलिए उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या को जल्द हल करवाया जाए. ताकि नागरिकों को असुविधा का सामना न करना पड़े.