ETV Bharat / state

आयुष्मान भारत योजना का बढ़ा दायरा, 1 लाख 80 हजार तक आय वाले सभी व्यक्तियों को किया शामिल

केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) का दायरा बढ़ाकर इसमें 1 लाख 80 हजार रुपये तक की आय वाले सभी व्यक्तियों को शामिल किया है. योजना के तहत 29 लाख गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा.

Ayushman cards were distributed in Bhiwani
भिवानी में आयुष्मान कार्ड वितृत किए गए
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 3:03 PM IST

भिवानी: केंद्र सरकार ने लाखों गरीब परिवारों को राहत देने वाला फैसला लिया है. अब लाखों गरीब परिवार केंद्र सरकार की योजना का लाभ ले सकेंगे.लाभार्थियों का कहना है कि सरकार ने गरीबों के हित में आयुष्मान भारत योजना बनाई है.लाखों रुपये का बीमा मिलने की खबर से जनता भी राहत भरी सांस ले रही है. दरअसल आम आदमी को नि:शुल्क चिकित्सा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के तहत हरियाणा में 29 लाख परिवारों तक लाभ पहुंचाने के लिए आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को वितरित किए गए.

वहीं भिवानी में राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स ने आयुष्मान कार्ड वितरित करते हुए कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) का दायरा सिर्फ ST और SE जातियों तक सीमित था. लेकिन बीमारी जाति देखकर नहीं आती. अब आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ाकर एक लाख 80 हजार तक आय वाले सभी व्यक्तियों को इस योजना में शामिल किया गया है. इसके चलते हरियाणा प्रदेश के डेढ़ करोड़ की लगभग आबादी को पांच लाख रुपये की नि:शुल्क चिकित्सा सहायता आयुष्मान कार्ड योजना के तहत मिल पाएगी.

आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरित करते हुए राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने कहा कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को नि:शुल्क इलाज मिले इसके लिए ना केवल आयुष्मान कार्ड वितरित किए जा रहे हैं, बल्कि इन कार्डों का लाभ सरकारी अस्पताल के अलावा पैनल में शामिल प्राईवेट अस्पतालों में ईलाज के लिए भी उपयोग हो सकेगा. उन्होंने कहा कि कार्ड बनाने के अलावा मैडिकल कॉलेज, ग्रामीण क्षेत्र में डॉक्टरों की भर्ती करने और जनऔषधी स्टोर के माध्यम से जैनेरिक दवाओं को सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से करवाया जा रहा है. ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा सकें.

ये भी पढ़ें- Ayushman Bharat Scheme: गुरुग्राम के मानेसर में सीएम मनोहर करेंगे गोल्डन कार्ड का वितरण

वहीं लाभार्थियों ने बताया कि उन्हें आज आयुष्मान कार्ड प्राप्त हुआ है. इससे अब उनके परिवार का पांच लाख रूपये का ईलाज नि:शुल्क हो सकेगा.अब उनके परिवार की बीमारी को लेकर उनकी आर्थिक चिंता कम हो गई है. साथ ही सरकार की इस योजना का लाभार्थियों ने केंद्र और राज्य सरकार का धन्यवाद भी किया.

भिवानी: केंद्र सरकार ने लाखों गरीब परिवारों को राहत देने वाला फैसला लिया है. अब लाखों गरीब परिवार केंद्र सरकार की योजना का लाभ ले सकेंगे.लाभार्थियों का कहना है कि सरकार ने गरीबों के हित में आयुष्मान भारत योजना बनाई है.लाखों रुपये का बीमा मिलने की खबर से जनता भी राहत भरी सांस ले रही है. दरअसल आम आदमी को नि:शुल्क चिकित्सा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के तहत हरियाणा में 29 लाख परिवारों तक लाभ पहुंचाने के लिए आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को वितरित किए गए.

वहीं भिवानी में राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स ने आयुष्मान कार्ड वितरित करते हुए कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) का दायरा सिर्फ ST और SE जातियों तक सीमित था. लेकिन बीमारी जाति देखकर नहीं आती. अब आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ाकर एक लाख 80 हजार तक आय वाले सभी व्यक्तियों को इस योजना में शामिल किया गया है. इसके चलते हरियाणा प्रदेश के डेढ़ करोड़ की लगभग आबादी को पांच लाख रुपये की नि:शुल्क चिकित्सा सहायता आयुष्मान कार्ड योजना के तहत मिल पाएगी.

आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरित करते हुए राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने कहा कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को नि:शुल्क इलाज मिले इसके लिए ना केवल आयुष्मान कार्ड वितरित किए जा रहे हैं, बल्कि इन कार्डों का लाभ सरकारी अस्पताल के अलावा पैनल में शामिल प्राईवेट अस्पतालों में ईलाज के लिए भी उपयोग हो सकेगा. उन्होंने कहा कि कार्ड बनाने के अलावा मैडिकल कॉलेज, ग्रामीण क्षेत्र में डॉक्टरों की भर्ती करने और जनऔषधी स्टोर के माध्यम से जैनेरिक दवाओं को सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से करवाया जा रहा है. ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा सकें.

ये भी पढ़ें- Ayushman Bharat Scheme: गुरुग्राम के मानेसर में सीएम मनोहर करेंगे गोल्डन कार्ड का वितरण

वहीं लाभार्थियों ने बताया कि उन्हें आज आयुष्मान कार्ड प्राप्त हुआ है. इससे अब उनके परिवार का पांच लाख रूपये का ईलाज नि:शुल्क हो सकेगा.अब उनके परिवार की बीमारी को लेकर उनकी आर्थिक चिंता कम हो गई है. साथ ही सरकार की इस योजना का लाभार्थियों ने केंद्र और राज्य सरकार का धन्यवाद भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.