ETV Bharat / state

भिवानी: कन्या भ्रूण हत्या के प्रति लोगों को नुक्कड़-नाटक के जरिए किया जाएगा जागरूक - भिवानी बेटी बचाओ नुक्कड़ नाटक अभियान

भिवानी में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने व सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए नुक्कड़-नाटकों की शुरूआत 11 जनवरी से की जाएगी. उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने व बेटियों के प्रति छोटी सोच को बदलने के लिए लोगों में जागरूकता जरूरी है.

Awareness campaign will be launched to stop female feticide in bhiwani
Awareness campaign will be launched to stop female feticide in bhiwani
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 5:36 PM IST

भिवानी: हरियाणा सरकार बेटी को बचाने और पढ़ाने के लिए लगातार कोई न कोई कदम उठा रही है. इसको लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. भिवानी में भी इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग जागरूकता अभियान चलाएगी, जिसके तहत जिलाभर में नुक्कड़-नाटकों का आयोजन किया जाएगा.

बता दें कि भिवानी में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने व सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए नुक्कड़-नाटकों की शुरूआत 11 जनवरी से की जाएगी. डीसी जयबीर सिंह आर्य 11 जनवरी की सुबह 11 बजे लघु सचिवालय परिसर से नुक्कड़ नाटकों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जिला के प्रत्येक खंड से 28-28 गांव शामिल किए गए हैं.

एक दिन में खंड के दो गांवों में नुक्कड़-नाटकों की प्रस्तुति होगी. उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने व बेटियों के प्रति छोटी सोच को बदलने के लिए लोगों में जागरूकता जरूरी है. इसी के चलते महिला एवं बाल विकास विभाग पोषण अभियान के तहत गांवों में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन करेगी.

ये भी पढ़ें- किसानों ने पुलिस को दी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ मामला दर्ज करने की शिकायत

इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा जाएगा. विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी परिणीता गोस्वामी ने बताया कि सभी चयनित गांवों में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए विभाग की सभी सीडीपीओ, सुपरवाइजर, हेल्पर व वर्कर नुक्कड़ नाटक मंचन कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगी. इसके साथ-साथ गांवों में महिलाओं को नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाने के बारे में जानकारी दी जा रही है.

भिवानी: हरियाणा सरकार बेटी को बचाने और पढ़ाने के लिए लगातार कोई न कोई कदम उठा रही है. इसको लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. भिवानी में भी इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग जागरूकता अभियान चलाएगी, जिसके तहत जिलाभर में नुक्कड़-नाटकों का आयोजन किया जाएगा.

बता दें कि भिवानी में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने व सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए नुक्कड़-नाटकों की शुरूआत 11 जनवरी से की जाएगी. डीसी जयबीर सिंह आर्य 11 जनवरी की सुबह 11 बजे लघु सचिवालय परिसर से नुक्कड़ नाटकों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जिला के प्रत्येक खंड से 28-28 गांव शामिल किए गए हैं.

एक दिन में खंड के दो गांवों में नुक्कड़-नाटकों की प्रस्तुति होगी. उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने व बेटियों के प्रति छोटी सोच को बदलने के लिए लोगों में जागरूकता जरूरी है. इसी के चलते महिला एवं बाल विकास विभाग पोषण अभियान के तहत गांवों में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन करेगी.

ये भी पढ़ें- किसानों ने पुलिस को दी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ मामला दर्ज करने की शिकायत

इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा जाएगा. विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी परिणीता गोस्वामी ने बताया कि सभी चयनित गांवों में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए विभाग की सभी सीडीपीओ, सुपरवाइजर, हेल्पर व वर्कर नुक्कड़ नाटक मंचन कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगी. इसके साथ-साथ गांवों में महिलाओं को नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाने के बारे में जानकारी दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.