भिवानी: जिले में आंगनबाड़ी वर्कर, हैल्पर और आशा वर्करों ने एक साथ मिलकर कोरोना को लेकर जागरूकता मुहिम की शुरूआत की. ये मुहिम कोरोना को हराने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए चलाई गई है.
इस मुहिम के तहत लोगों को स्लोगन-पट्टी के माध्यम से जागरूक किया जाएगा और ये भी बताया जाएगा कि लॉकडाउन के नियमों की पालना क्यों और कितनी जरूरी है? उन्होंने नारा दिया कि ''हम सब ने ठाना है, कोरोना को हराना है'' इस स्लोगन के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.
ये भी जानें-सिरसा: मस्जिद में खाना बनाने वाली महिला मिली कोरोना पॉजिटिव
इस मौके पर उन्होंने स्थानीय नरसान पाना और रामगंज मोहल्ले में 300 से अधिक मास्क बांटे गए. आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन की प्रधान ईश्वर की अगुवाई में आंगनबाड़ी वर्कर्स सुमिता, ऊषा, हैल्पर सुषमा, गुड्डी, कौशल्या और अशा वर्कर सुमन ने स्लोगन पट्टी के माध्यम से बताया कि घर की सीमा लांघना कितना खतरनाक है.
उन्होंने बताया कि घरों में रहकर ही कोरोना को हराया जा सकता है. आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन की प्रधान ईश्वर ने बताया कि कोरोना एक जानलेवा बीमारी है. इसे लॉकडाउन के नियमों की पालना करके ही हराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना को खत्म करने के लिए सिर्फ जागरूकता ही काम करेगी. इसी उद्देश्य को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.