भिवानीः अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर आंगनवाड़ी वर्कर्स ने प्रदर्शन का मूड बना लिया है. बुधवार को यूनियन के सदस्यों ने लघु सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कर्मचारियों ने मोदी सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप भी लगाए.
आंगनवाड़ी यूनियन की जिला सचिव कंचन ने बताया कि सभी कर्मचारी लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन पर हैं और जिला उपायुक्त को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे. उन्होंने बताया कि हमारी मुख्य मांगे हैं आंगनवाड़ी वर्कर्स को कुशल व अर्ध कुशल श्रमिक का दर्जा दिया जाए, सरकार द्वारा बढ़ाया गया वेतन मिले और वेतन का दिन भी तय किया जाए.
सचिव ने बताया कि सरकार ने उन्हें कुशल व अर्थ कुशल श्रमिक का दर्जा देने की बात कही थी और उनका वेतन बढ़ाया गया था लेकिन अभी तक ना तो बढ़ा हुआ वेतन मिला है और ना ही कुशल व अर्ध कुशल श्रमिक का दर्जा मिला है. उन्होंने बताया कि सरकार हर साल आंगनवाड़ी बजट में कटौती करती जा रही है, जिससे आंगनवाड़ी केंद्र बंद होने की कगार पर है.