भिवानीः दिल्ली विधानसभा चुनाव में रुझानों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल तीसरी बार लगातार दिल्ली के सीएम बनने जा रहे हैं. जिसके चलते भिवानी जिले के सिवानी उपमंडल के खेड़ा गांव में भी खुशी का माहौल है. खेड़ा अरविंद केजरीवाल का पैतृक गांव है, जो भिवानी जिले के सिवानी तहसील के अंतर्गत आता है.
खेड़ा गांव में मौजूद है केजरीवाल का पुश्तैनी घर
अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार का पुश्तैनी घर आज भी खेड़ा गांव में है. हालांकि घर वर्तमान में खंडहर हो चुका है. अरविंद केजरीवाल का बचपन खेड़ा गांव की गलियों में ही बीता है. अरविंद केजरीवाल आठवीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक हिसार में पड़े हैं. केजरीवाल हिसार के कैंप स्कूल में पढ़े और फिर उन्होंने डीएन कॉलेज हिसार में दाखिला लिया.
केजरीवाल के गांव में जश्न का माहौल
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की जीत से उनके गांव में भी खुशी का माहौल है. यहीं से निकलकर केजरीवाल तीसरी बार देश की राजधानी दिल्ली के सीएम बनने जा रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल के गांव खेड़ा के महेंद्र ने कहा कि
उनके एक छोटे से गांव ने निकले अरविंद केजरीवाल का तीसरी बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनना उनके गांव के लिए खुशी की बात है. पूरे गांव में खुशी का माहौल है.
खेड़ा गांव के ही एक और शख्स का कहना था कि
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बहुत अच्छा काम किया है और वो काम पूरे हिन्दुस्तान में होने चाहिए.
गांव के एक और निवासी ने कहा कि
अरविंद केजरीवाल के परिवार के लोग भी गांव में अच्छा काम करते थे और अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. हम उनसे बहुत खुश हैं, पूरा गांव उनसे खुश है.
गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति का कहना था कि
खेड़ा गांव में बहुत खुशी है. पहले भी उनके दादा जी- पिता जी खेड़ा गांव में लोगों को पानी पिलाया करते थे. ये इनकी मेहनत का फल है.
गांव में केजरीवाल के काम की तारीफ
युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक केजरीवाल के सीएम बनने के बाद दिल्ली में किए गए कार्यों की तारीफ करते नजर आए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में काम हुआ है तभी केजरीवाल तीसरी बार सीएम बनने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः- सूरजकुंड मेलाः पंजाबी ढोल की थाप पर जमकर थिरका युगांडा का कलाकार