ETV Bharat / state

भिवानी का एक ऐसा चोर जो शराब के लिए करता था चोरी, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे - etv bharat

एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी चोर से बड़ी मात्रा में चोरी किया सामान बरामद.

पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 2:53 PM IST

भिवानी: जिले के ढाणा नरसाण निवासी नवीन को चोरी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया. एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम के इंचार्ज एएसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि आरोपी को देवीलाल चौके से गुप्त सूचना के आधार पर एचसी राजेश बामल के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है. नवीन बचपन से ही चोरी का आदि है. छोटी-बड़ी चोरी कर ये अपनी शराब की लत पूरी करता था.

क्लिक कर वीडियो देखें

उन्होंने बताया कि ढाणा नरसान निवासी नवीन ने 19 मार्च को महम गेट पर डॉ. विकास डैंटल क्लीनिक के यहां से चोरी की थी. नवीन से चोरी की दो मोपेड, इनवर्टर, बैट्री, गैस सिलेंडर, डीजे का सामान सहित चोरी का काफी सामान बरामद किया गया है.

एएसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि नवीन बचपन से चोरी का आदि है और इसकी इसी हरकत से परेशान होकर दो साल पहले इसकी पत्नी इसे छोड़ कर चली गई.

यह भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: चलती बस में जलकर राख हो गईं 2 सवारियां, 12 लोग झुलसे

भिवानी: जिले के ढाणा नरसाण निवासी नवीन को चोरी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया. एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम के इंचार्ज एएसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि आरोपी को देवीलाल चौके से गुप्त सूचना के आधार पर एचसी राजेश बामल के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है. नवीन बचपन से ही चोरी का आदि है. छोटी-बड़ी चोरी कर ये अपनी शराब की लत पूरी करता था.

क्लिक कर वीडियो देखें

उन्होंने बताया कि ढाणा नरसान निवासी नवीन ने 19 मार्च को महम गेट पर डॉ. विकास डैंटल क्लीनिक के यहां से चोरी की थी. नवीन से चोरी की दो मोपेड, इनवर्टर, बैट्री, गैस सिलेंडर, डीजे का सामान सहित चोरी का काफी सामान बरामद किया गया है.

एएसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि नवीन बचपन से चोरी का आदि है और इसकी इसी हरकत से परेशान होकर दो साल पहले इसकी पत्नी इसे छोड़ कर चली गई.

यह भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: चलती बस में जलकर राख हो गईं 2 सवारियां, 12 लोग झुलसे

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 12 जुलाई।
एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर
गाँव ढाणा नरसान निवासी नवीन को किया गिरफ़्तार
आरोपी चोर से बड़ी मात्रा में चोरी किया हुआ सामान बरामद
चोर नवीन शराब पीने के लिए करता है बचपन से चोरी
नशे की आदत किस प्रकार घरों को बर्बाद कर रही है और युवाओं को जेल भेज रही है, इसकी एक बानगी भिवानी में देखने को मिली। यहां एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी शराब की आदत के लिए पत्नी को छोङ दिया, लेकिन चोरी करना नहीं छोङा। खास बात ये है कि ये चोर एक दो बार नहीं बल्कि चोरी के आरोप में बार-बार जेल जा चुका है।
Body:एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम की गिरफ्त में आया ये व्यक्ति गांव ढाणा नरसाण निवासी नवीन है। दिखने में ही बदमाश लगने वाले नवीन की कहानी सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। नवीन बचपन से ही चोरी का आदि है। छोटी से बङी चोरी कर ये अपनी शराब की लत पूरी करता है। शराब की लत ऐसी की इसे पूरा करने के लिए इसने अपनी पत्नी को छोङ दिया मगर चोरी करनी नहीं छोङी।
Conclusion: एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम के इंचार्ज एएसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि आरोपी को देवीलाल चौके से गुप्त सूचना के आधार पर एचसी राजेश बामल के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है। उन्होने बताया कि ढाणा नरसान निवासी नवीन ने 19 मार्च को महम गेट पर डा. विकास डैंटल क्लीनिक से चोरी की थी। नवीन से चोरी की दो मोपेड, इंवरटर, बैट्री, गैस सिलेंडर, डीजे का सामान सहित चोरी का काफी सामान बरामद किया है। एएसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि नवीन बचपन से चोरी का आदि है और इसकी इसी हरकत से परेशान आकर दो साल पहले इसकी पत्नी इसे छोङ कर चली गई।
बाइट : कृष्ण मलिक (इंचार्ज-एंटी व्हीकल थैफ्ट टिम)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.