ETV Bharat / state

भिवानी के अनिल श्योराण भारतीय कराटे टीम के कोच नियुक्त

भिवानी के अनिल श्योराण (Anil Sheoran) को वर्ल्ड कराटे फेडरेशन (World Karate federation) द्वारा भारतीय कराटे टीम का कोच नियुक्त (Indian Karate team coach) किया गया है.

Anil Sheoran karate coach
Anil Sheoran karate coach
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 4:11 PM IST

भिवानी: बॉक्सिंग में नाम कमाने वाले भिवानी जिला अब कराटे में भी नाम रोशन कर रहा है. बच्चों को तराशकर जीत के गुर सिखाने वाले भिवानी के गुरू भी किसी से कम नहीं हैं. कोंट रोड स्थित कराटे अकादमी के संचालक (Karate Academy in Bhiwani) अनिल श्योराण (Anil Sheoran) को विश्व कराटे फेडरेशन (World Karate federation) द्वारा भारतीय कराटे टीम का कोच (Indian Karate team coach) नियुक्त किया गया है. इस घोषणा के बाद से भिवानी के कराटे खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है.

खिलाड़ियों का कहना है कि अनिल श्योराण के इंडियन कराटे टीम का कोच नियुक्त होने से भिवानी में अब कराटे के खिलाड़ियों और खेल को प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही बॉक्सिंग और कुश्ती के बाद अब भिवानी कराटे के क्षेत्र में भी नाम कमाएगा. वहीं अनिल के भिवानी पहुंचने पर चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. सुरेश मलिक सहित अनेक खेल प्रेमियों ने उनको बधाई दी. इस मौके पर डॉ. सुरेश मलिक ने कहा कि उन्हें खुशी है कि भिवानी के किसी खिलाड़ी को इतने बड़े पद से नवाजा गया है. डॉ. मलिक ने बताया कि अब भिवानी बॉक्सिंग, कुश्ती के साथ-साथ कराटे के लिए भी जाना जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार छात्रों को बांटेगी फ्री टैबलेट, किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन देने का भी ऐलान

वहीं कोच अनिल श्योराण ने बताया कि वे बस यही चाहते हैं कि मिनी क्यूबा कहे जाने वाले भिवानी के कराटे खिलाड़ियों को भी बढ़ावा मिले. इसके अलावा यहां के कराटे खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए मेडल ला सकें. गौरतलब है कि अनिल श्योराण स्थानीय कोंट रोड़ पर एक कराटे अकादमी के संचालक हैं और इस अकादमी से हर वर्ष दर्जनों बच्चे नेशनल टीम में जाते हैं. इसके अलावा इस अकादमी के खिलाड़ियों का आर्मी, असम राइफल, आईटीबीपी, सीआरपीएफ में भी चयन हो चुका है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: बॉक्सिंग में नाम कमाने वाले भिवानी जिला अब कराटे में भी नाम रोशन कर रहा है. बच्चों को तराशकर जीत के गुर सिखाने वाले भिवानी के गुरू भी किसी से कम नहीं हैं. कोंट रोड स्थित कराटे अकादमी के संचालक (Karate Academy in Bhiwani) अनिल श्योराण (Anil Sheoran) को विश्व कराटे फेडरेशन (World Karate federation) द्वारा भारतीय कराटे टीम का कोच (Indian Karate team coach) नियुक्त किया गया है. इस घोषणा के बाद से भिवानी के कराटे खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है.

खिलाड़ियों का कहना है कि अनिल श्योराण के इंडियन कराटे टीम का कोच नियुक्त होने से भिवानी में अब कराटे के खिलाड़ियों और खेल को प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही बॉक्सिंग और कुश्ती के बाद अब भिवानी कराटे के क्षेत्र में भी नाम कमाएगा. वहीं अनिल के भिवानी पहुंचने पर चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. सुरेश मलिक सहित अनेक खेल प्रेमियों ने उनको बधाई दी. इस मौके पर डॉ. सुरेश मलिक ने कहा कि उन्हें खुशी है कि भिवानी के किसी खिलाड़ी को इतने बड़े पद से नवाजा गया है. डॉ. मलिक ने बताया कि अब भिवानी बॉक्सिंग, कुश्ती के साथ-साथ कराटे के लिए भी जाना जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार छात्रों को बांटेगी फ्री टैबलेट, किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन देने का भी ऐलान

वहीं कोच अनिल श्योराण ने बताया कि वे बस यही चाहते हैं कि मिनी क्यूबा कहे जाने वाले भिवानी के कराटे खिलाड़ियों को भी बढ़ावा मिले. इसके अलावा यहां के कराटे खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए मेडल ला सकें. गौरतलब है कि अनिल श्योराण स्थानीय कोंट रोड़ पर एक कराटे अकादमी के संचालक हैं और इस अकादमी से हर वर्ष दर्जनों बच्चे नेशनल टीम में जाते हैं. इसके अलावा इस अकादमी के खिलाड़ियों का आर्मी, असम राइफल, आईटीबीपी, सीआरपीएफ में भी चयन हो चुका है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.