भिवानी: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा और अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर सभी विभागों के कच्चे, पक्के कर्मचारियों ने डीसी दफ्तरों पर पड़ाव डालकर भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सरकार की आमजन विरोधी नितियों का पर्दाफाश किया.
कर्मचारियों का नेतृत्व सर्व कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सुखदर्शन सरोहा और संचालन सचिव सुरजभान जटासरा द्वारा किया गया. कर्मचारियों ने भरी हुंकार और कहा कि सरकारी विभागों का निजीकरण नहीं होने देंगे. कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर उपायुक्त की मार्फत मुख्यमंत्री के नाम 21 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा.
ये भी पढ़ें:सिरसा में मांगों को लेकर सैकड़ों कर्मचारियों ने किया लघु सचिवालय का घेराव
मुख्य वक्ता के तौर पर सर्व कर्मचारी संघ राज्य उपाध्यक्ष मास्टर जगरोशन, ऑडिटर सुभाष कौशिक, सीटू नेता का. रामेहर और सुखदेव सिंह, ने कहा कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, सिंचाई, रेल, बैंक बीमा, मार्केट कमेटी, मण्डी बोर्ड आदि सार्वजनिक क्षेत्र आम जनता को बेहत्तर सस्ती सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ ने किया गुहला विधायक के आवास का घेराव
लेकिन सरकार अपने चहेते कॉरपोरेट का फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी महकमों का बड़ी तेजी के साथ बेचा जा रहा है. सरकारी विभागों में काम करने वाले आऊट सोर्सिंग, ठेका प्रथा, स्कीम या परियोजना में काम करने वाले कच्चे कर्मचारियों से दिन रात गुलामों की तरह काम लेकर वेतनमान में भारी शोषण किया जा रहा है. कच्चे कर्मचारियों को 6-7 माह से वेतन नहीं मिल रहा. उनके परिवार भूखमरी के कगार पर हैं.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर में सर्व कर्मचारी संघ ने कांग्रेस विधायक को सौंपा 21 सूत्रीय मांग पत्र
उन्होंने कहा कि सरकार डिजीटल इंडिया, सबका साथ सबका विकास होने का ढिंढोरा पिट रही है. कोरोना के दौर में कर्मचारियों की लगातार छटनी जारी है. उनकी मुख्य मांगों में सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का, पुरानी पेंशन, डीए बहाली, समान काम समान वेतन, पंजाब के समान वेतनमान, 1983 पीटीआई सहित हटाए गए सभी कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा बहाली, सहित 21 21 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा, कर्मचारियों ने कहा कि अगर सरकार द्वारा समय रहते मांगों को लागू नहीं किया गया तो आगामी 21 मार्च को कृषिमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा.