ETV Bharat / state

13 से शुरू होगी आईबा यूथ मैन एंड वूमेन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता, पुरुष टीम हुई रवाना - भिवानी ताजा समाचार

आईबा यूथ मेन एंड वूमेन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (World Boxing Championship Competition) का आयोजन स्पेन में किया जा रहा है. भिवानी की पुरुष टीम चैंपियनशिप में भाग लेने के स्पेन रवाना हो गई है. प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 27 नवंबर तक किया जाएगा.

Aiba Youth Man and Women World Boxing Championship
Aiba Youth Man and Women World Boxing Championship
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 4:59 PM IST

भिवानी: आईबा यूथ मेन एंड वूमेन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का (World Boxing Championship Competition) आयोजन 13 से 27 नवंबर को स्पेन में होने जा रहा है. चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भिवानी से पुरुष टीम रवाना हो गई है. पुरुष टीम अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज व कोच अजय सांई के नेतृत्व में रवाना हुई है. भारतीय पुरुष टीम में शामिल होने के लिए देश भर से 13 खिलाड़ी और चार कोच भाग लेंगे.

ये कोच स्पेन में भारत (Aiba Youth Man and Women World Boxing Championship) का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस मौके पर भिवानी के हालुवास गेट स्थित महताब दास की ढाणी के अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज अजय सांई ने बताया कि देश के बॉक्सरों ने समय-समय पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. इन खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन किया है. इसका उदाहरण बीते दिनों कॉमनवेल्थ खेलों में देखने को मिला. उन्होंने बताया कि आज भारत पूरे विश्व में मुक्केबाजी का गढ़ बनता जा रहा है. यहां के खिलाड़ी विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन कर रहे हैं. जिसमें से सबसे अधिक मुक्केबाज भिवानी जिले से हैं.

यह भी पढ़ें- 12 नवंबर से भिवानी भीम स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली, 4 जिलों से 31 हजार युवाओं के पहुंचने का अनुमान

इसीलिए भिवानी को मिनी क्यूबा के नाम से जाना जाता है. कोच अजय सांई ने बताया कि खिलाड़ी मेहनत और परिश्रम के बल पर किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हे पूरी उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में रवाना हो रही मुक्केबाजी की टीम स्वर्ण पदक लेकर लौटेंगी और देश का नाम एक बार फिर गौरान्वित करेगी. बता दें कि भारतीय टीम के चीफ कोच विजय कुमार शर्मा, असिस्टेंट कोच अजय सांई, हरिकिशन बेलवाल और मोहन गांधी के नेतृत्व में रवाना (Boxing Championship Competition Bhiwani) हुई.

भिवानी: आईबा यूथ मेन एंड वूमेन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का (World Boxing Championship Competition) आयोजन 13 से 27 नवंबर को स्पेन में होने जा रहा है. चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भिवानी से पुरुष टीम रवाना हो गई है. पुरुष टीम अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज व कोच अजय सांई के नेतृत्व में रवाना हुई है. भारतीय पुरुष टीम में शामिल होने के लिए देश भर से 13 खिलाड़ी और चार कोच भाग लेंगे.

ये कोच स्पेन में भारत (Aiba Youth Man and Women World Boxing Championship) का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस मौके पर भिवानी के हालुवास गेट स्थित महताब दास की ढाणी के अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज अजय सांई ने बताया कि देश के बॉक्सरों ने समय-समय पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. इन खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन किया है. इसका उदाहरण बीते दिनों कॉमनवेल्थ खेलों में देखने को मिला. उन्होंने बताया कि आज भारत पूरे विश्व में मुक्केबाजी का गढ़ बनता जा रहा है. यहां के खिलाड़ी विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन कर रहे हैं. जिसमें से सबसे अधिक मुक्केबाज भिवानी जिले से हैं.

यह भी पढ़ें- 12 नवंबर से भिवानी भीम स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली, 4 जिलों से 31 हजार युवाओं के पहुंचने का अनुमान

इसीलिए भिवानी को मिनी क्यूबा के नाम से जाना जाता है. कोच अजय सांई ने बताया कि खिलाड़ी मेहनत और परिश्रम के बल पर किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हे पूरी उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में रवाना हो रही मुक्केबाजी की टीम स्वर्ण पदक लेकर लौटेंगी और देश का नाम एक बार फिर गौरान्वित करेगी. बता दें कि भारतीय टीम के चीफ कोच विजय कुमार शर्मा, असिस्टेंट कोच अजय सांई, हरिकिशन बेलवाल और मोहन गांधी के नेतृत्व में रवाना (Boxing Championship Competition Bhiwani) हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.