ETV Bharat / state

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने 2024 में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का किया दावा, बोले- सरकार की नीतियों से हर वर्ग खुश - हरियाणा चुनाव 2024

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने 2024 के चुनावों में केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने हर क्षेत्र में विकास किया है जिसके चलते सरकार की नीतियों से हर वर्ग खुश है.

Agriculture Minister JP Dalal
Agriculture Minister JP Dalal
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 17, 2023, 10:50 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 11:09 AM IST

हरियाणा में चुनावों पर बोले कृषि मंत्री जेपी दलाल

भिवानी: हरियाणा में अगले साल होने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा करती नजर आ रही हैं. ऐसे में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार से पारदर्शिता के साथ योजनाएं लागू कर व्यवस्था परिवर्तन किया है. इससे प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है. सरकार ने कृषि एवं बागवानी क्षेत्र में अनेक योजनाएं लागू की हैं. जिससे किसानों की आमदनी भी बढ़ी है. उन्होंने कहा की सरकार की नीतियों से हर वर्ग खुश है, इससे बीजेपी केंद्र के साथ-साथ प्रदेश में भी एक बार फिर से दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

जेपी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल करने का संकल्प लिया है. इसको पूरा करने के लिए देश व प्रदेश के प्रत्येक गांव में हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही है. सभी युवा देश को विकसित बनाने में भागीदारी निभा रहे हैं.

कृषि मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हजारों करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश की नहरों व माइनरों का निर्माण करवाने का काम किया है. जिससे नहरों में पानी की क्षमता बढ़ी है. तथा टेल तक पूरा पानी पहुंचा है. इससे किसानों को फसल सिंचाई के लिए पानी मिला है और पैदावार में भी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि अकेले भिवानी में 500 करोड़ रुपये नहरों के कार्यों पर खर्च हुए हैं. इसी तरह से प्रदेश के सभी पंप हाउस की पुरानी मशीनरी बदलकर नई लगाई गई हैं. किसानों को सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत 85 फीसदी तक सब्सिडी दी जा रही है. खेतों में टैंकों का निर्माण कराया गया है, ताकि पानी की स्टोरेज हो सके.

भिवानी के गांव सिंघानी में पूर्व पीएम चौ. चरण सिंह की जयंती पर 24 दिसंबर को किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने यहां पर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और लोगों को संबोधित किया. कृषि मंत्री ने कहा कि किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी तथा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब सहित भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता पहुंचेंगे. जिसके चलते उन्होंने अधिकारियों को मंच की साज-सज्जा और लोगों के बैठने की पूरी व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: भिवानी में पूर्व वित्त मंत्री कै. अभिमन्यु ने लोकसभा चुनाव लड़ने का दिया इशारा, JJP और कांग्रेस पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें: सुनैना चौटाला के बयान पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पलटवार, बोले- जनमत तय करेगा उत्तराधिकारी

हरियाणा में चुनावों पर बोले कृषि मंत्री जेपी दलाल

भिवानी: हरियाणा में अगले साल होने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा करती नजर आ रही हैं. ऐसे में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार से पारदर्शिता के साथ योजनाएं लागू कर व्यवस्था परिवर्तन किया है. इससे प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है. सरकार ने कृषि एवं बागवानी क्षेत्र में अनेक योजनाएं लागू की हैं. जिससे किसानों की आमदनी भी बढ़ी है. उन्होंने कहा की सरकार की नीतियों से हर वर्ग खुश है, इससे बीजेपी केंद्र के साथ-साथ प्रदेश में भी एक बार फिर से दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

जेपी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल करने का संकल्प लिया है. इसको पूरा करने के लिए देश व प्रदेश के प्रत्येक गांव में हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही है. सभी युवा देश को विकसित बनाने में भागीदारी निभा रहे हैं.

कृषि मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हजारों करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश की नहरों व माइनरों का निर्माण करवाने का काम किया है. जिससे नहरों में पानी की क्षमता बढ़ी है. तथा टेल तक पूरा पानी पहुंचा है. इससे किसानों को फसल सिंचाई के लिए पानी मिला है और पैदावार में भी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि अकेले भिवानी में 500 करोड़ रुपये नहरों के कार्यों पर खर्च हुए हैं. इसी तरह से प्रदेश के सभी पंप हाउस की पुरानी मशीनरी बदलकर नई लगाई गई हैं. किसानों को सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत 85 फीसदी तक सब्सिडी दी जा रही है. खेतों में टैंकों का निर्माण कराया गया है, ताकि पानी की स्टोरेज हो सके.

भिवानी के गांव सिंघानी में पूर्व पीएम चौ. चरण सिंह की जयंती पर 24 दिसंबर को किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने यहां पर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और लोगों को संबोधित किया. कृषि मंत्री ने कहा कि किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी तथा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब सहित भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता पहुंचेंगे. जिसके चलते उन्होंने अधिकारियों को मंच की साज-सज्जा और लोगों के बैठने की पूरी व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: भिवानी में पूर्व वित्त मंत्री कै. अभिमन्यु ने लोकसभा चुनाव लड़ने का दिया इशारा, JJP और कांग्रेस पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें: सुनैना चौटाला के बयान पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पलटवार, बोले- जनमत तय करेगा उत्तराधिकारी

Last Updated : Dec 18, 2023, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.