भिवानी: प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने लोहारू की श्री गोपाल गौशाला का निरीक्षण किया और 11 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की. इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से प्रदेश में उपलब्ध पशुओं से ही दूध का उत्पादन दोगुना करने का हमारा लक्ष्य है.
दलाल ने गौशाला में गौ सेवक भी की और प्रबंधकों से जानकारी ली. उन्होंने गौशाला प्रबंधन से कहा कि वे बेसहारा पशुओं को अपने यहां आश्रय दें और इस संबंध में सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी.
दोगुना होगा दूध का उत्पादन
पत्रकारों से बात करते हुए कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि उन्होंने लोहारू की गौशाला का निरीक्षण कर गौ सेवा की है. कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से दूध का उत्पादन बढाया जाएगा. हमारा प्रयास है कि प्रदेश में उपलब्ध पशुधन से ही दूध का उत्पादन दोगुना किया जाए.
ये भी पढ़ेंः प्रदेश की सबसे बड़ी आईटीआई की महिला विंग बदहाल, उद्घाटन तक करना भूल गई सरकार!
जब उनसे छुट्टा पशुओं की समस्या के संबंध में प्रश्र किया गया तो कृषि मंत्री ने बताया कि उनकी इस संबंध में गौशाला प्रबंधन से बात हुई है. हमने उनसे कहा है कि वे बेसहारा पशुओं को अपने यहां रखें, बदले में सरकार उनकी हर संभव सहायता करेगी.