भिवानी: शहर के भीम सिंह स्टेडियम में चल रही अग्निवीर सेना भर्ती रैली (Agniveer recruitment rally in Bhiwani) में शनिवार को भिवानी जिले के युवा भाग लेंगे. 25 नवंबर तक होने वाली भर्ती रैली शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से चल रही है. रैली के नोडल अधिकारी व एसडीएम संदीप अग्रवाल ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान भर्ती रैली प्रबंधक आनंद सांकले से भर्ती रैली को लेकर चर्चा की और संबंधित अधिकरियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
एसडीएम अग्रवाल ने बताया कि रैली में शनिवार को भिवानी जिले व सिवानी तहसील के युवा अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए भाग लेंगे. तोशाम, बवानीखेड़ा, लोहारू, दादरी, बाढड़ा व बहल तहसील के युवाओं ने शुक्रवार को अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए भाग लिया. उन्होंने बताया कि चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ जिले के युवाओं के लिए अग्रिवीर क्लर्क व स्टोर कीपर की भर्ती 21 नवंबर को होगी. भिवानी व रेवाड़ी जिले के युवा 22 नवंबर को अग्रिवीर क्लर्क व स्टोर कीपर की भर्ती में शामिल होंगे.
पढ़ें: वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 साइबर ठग गिरफ्तार
भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी और महेन्द्रगढ़ के युवाओं के लिए अग्रिवीर तकनीकी पद की भर्ती 23 नवंबर को होगी. जिला भिवानी व चरखी दादरी के युवाओं के लिए अग्रिवीर ट्रेड्समैन की भर्ती 24 नवंबर को होगी व जिला रेवाड़ी और महेन्द्रगढ़ के युवाओं के लिए अग्रिवीर जनरल ड्यूटी, अग्रिवीर तकनीकी, अग्रिवीर क्लर्क व स्टोर कीपर तथा अग्रिवीर ट्रेड्समैन की भर्ती 24 नवंबर को होगी. इस दौरान रिजर्व डे 20 व 25 नवंबर को होगा.
पढ़ें: अग्निपथ योजना के तहत भिवानी सेना भर्ती रैली: दौड़ में प्रथम आने वाले युवाओं को किया गया सम्मानित