भिवानी: शुक्रवार को अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल ने स्थानीय पंचायत भवन में परिवार पहचान पत्र को लेकर चलाए जाने वाले अभियान के बारे में स्कूल मुखियाओं को जरूरी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत परिवार पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं. इससे सरकार द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न योजनाओं व सुविधाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के आधार पर निर्धारित समय में मिल जाएगा.
इसी के चलते स्कूलों में 25 अगस्त से दो सिंतबर तक ये अभियान चलाया जाएगा. जिसमें संबंधित विद्यार्थियों के अभिभावकों को स्कूलों में बुलाया जाएगा और उनके परिवार पहचान पत्र बनाए जाएंगे. प्रथम चरण में सरकारी स्कूलों को शामिल किया गया है.
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि परिवार पहचान पत्र बनाने के काम में दिक्कतें आना स्वाभाविक है, लेकिन उनका समाधान भी निकालना है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य दिवस के दौरान सुविधानुसार विद्यार्थियों के अभिभावकों को बुलाया जाएगा. प्रत्येक विद्यार्थी के घर से केवल एक ही सदस्य को बुलाया जाए. जो कि सभी जरूरी आईडी लेकर स्कूल में आएं. उन्होंने निर्देश दिए कि अभिभावकों की संख्या के अनुरूप स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाए. परिवार पहचान पत्र बनाने के इस काम को सभी लोग गंभीरता से लें और इसका पूरा रिकॉर्ड तैयार करें.
ये भी पढ़ें: 30 साल की समस्या को बिजली मंत्री ने एक ही दिन में सुलझाया
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह श्योराण ने भी स्कूल मुखियाओं को परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जो बच्चा जिस स्कूल में पढ़ रहा है, उसी स्कूल में उसका लिंक खुलेगा. ऐसे में बच्चों के सबंधित स्कूल में ही परिवार पहचान पत्र बनाए जाएंगे. उन्होंने स्कूल मुखियाओं को दीक्षा एप डाउनलोड करने व उसकी पूरी जानकारी लेने को कहा.