भिवानी: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट हरियाण के गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों पर कार्रवाई को लेकर सुनवाई चल रही है. मामले पर सेकेंडरी शिक्षा महानिदेशक भी गंभीर हो गए हैं. सेकेंडरी शिक्षा महानिदेशक की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को सख्त हिदायतें जारी की गई हैं
इन हिदायतों के मुताबिक अब सभी शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में कोई भी फर्जी निजी स्कूल संचालन नहीं होने संबंधी शपथ पत्र देना होगा. शपथ पत्र के साथ ही शिक्षा अधिकारियों को सर्टिफिकेट भी देना होगा. इतना ही नहीं शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को शपथ पत्र और सर्टिफिकेट 15 जुलाई तक शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध कराए जाने के आदेश भी दिए हैं. अगर 15 जुलाई तक कोई भी शिक्षा अधिकारी इसमें कोताही बरतता है, तो फिर उसके खिलाफ व्यक्तिगत तौर पर कार्रवाई की जाएगी.