भिवानी: दिल्ली और राजस्थान जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर भिवानी शहर में बने ओवरब्रिज पर टूटी सड़क के कारण एक गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से गाड़ी फुटपाथ को क्रॉस कर पुल की ग्रील को तोड़ती हुई ओवरब्रिज से नीचे जा गिरी. बताया जा रहा है कि गाड़ी में दो युवक सवार थे.
गाड़ी ओवरब्रिज से काफी ऊंचाई से गिरने के कारण दोनों युवक गंभीर थे, जिनको स्थानीय लोगों ने गाड़ी के अंदर से निकालकर नजदीकी अस्पताल भेजा. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां ओवरब्रिज पर कई माह से मरम्मत का काम चला रहा है और एक माह पहले ओवरब्रिज पर भी सड़क बनाई थी, लेकिन सड़क कुछ ही दिनों बाद खराब हो गई. बता दें कि नइ सड़क पर लाखों रूपये खर्च किए गए, लेकिन ओवरब्रिज की सड़क टूटी होने के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.
जब मीडियाकर्मी भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में घायलों से दुर्घटना का कारण जानने पहुंचे तो वहां घायल नहीं मिले और न उनका कोई रिकॉर्ड मिला. इस मामले में जब दिनोद गेट पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल मनोज कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास ऐसी सूचना नहीं आई है. इस बारे में कोई शिकायत आती है तो पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी.