भिवानी: दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में भी इन दिनों आम आदमी पार्टी का ऑक्सीजन जांच केंद्र खोलने का अभियान जोरों पर है. शुक्रवार को भिवानी के दर्जन भर गांवों में ऑक्सीजन जांच केंद्र शुरू किए गए.
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दलजीत तालु का कहना है कि आम आदमी पार्टी के द्वारा भिवानी जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ऑक्सीजन जांच केंद्र खोले गए हैं.
ऑक्सीजन जांच केंद्रों का आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संभालेंगे कमान और घर-घर जाकर लोगों की ऑक्सीजन मात्रा की जांच करेंगे. दलजीत तालु ने बताया कि आम आदमी पार्टी की तरफ से पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन जांच केंद्र खोले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पलवल: महिला एवं बाल विकास विभाग ने पोषण माह 2020 का कैलेंडर किया जारी
आप द्वारा भिवानी, बवानीखेड़ा, तोशाम और लोहारू हलके के दर्जन भर गांवों में ऑक्सीजन जांच केंद्र खोले गए हैं. प्रदेश के हर गांव के लोग आम आदमी पार्टी के द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना कर रहे हैं. उन्होने बताया कि अनेक लोगों ने मौके पर हीं अपनी ऑक्सीजन मात्रा की जांच भी करवाई है.