भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मंगलवार को आयोजित सीनियर सेकेंडरी की गणित विषय की परीक्षा के लिए 1042 परीक्षा केंद्रों पर 89 हजार 903 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए और नकल के 90 मामले दर्ज किए गए. जिसमें एक प्रतिरूपण का केस शामिल है. ड्यूटी से कौताही बरतने पर प्रदेशभर में 3 पर्यवेक्षक ड्यूटी से रिलीव और 1 परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द की गई. बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह के उडनदस्ते द्वारा जिला-भिवानी के बवानीखेड़ा व उपमंडल-महम के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान नकल के 2 मामले पकड़े, जिसमें 1 केस परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. बवानीखेड़ा-3(बी-1) व 1 केस रा.क.व.मा.वि. पुर-2 में पकड़ा. निरीक्षण के दौरान उपमंडल महम के परीक्षा केन्द्र सहीराम व.मा.वि. महम-11(बी-1) के मेन गेट पर एक अज्ञात व्यक्ति के पास मोबाइल फोन में आज का प्रश्र-पत्र पाए जाने पर इस अज्ञात व्यक्ति को उसके मोबाइल फोन सहित केन्द्र अधीक्षक के हवाले करते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध पुलिस कार्रवाई करने बारे निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ें- पेपर बोर्ड में मोबाइल छिपाकर परीक्षा देने पहुंचा छात्र, ऐसे आया पकड़ में
बोर्ड अध्यक्ष ने सभी विद्यालय मुखियाओं से अपील की है कि वे परीक्षार्थियों को सूचित करें कि वे विद्यालय द्वारा निर्धारित वर्दी पहन कर ही परीक्षा केन्द्र पर जाएं तथा पारदर्शी राइटिंग बोर्ड का ही प्रयोग करें. परीक्षार्थियों को यह भी सूचित किया जाए कि वे प्रश्र-पत्र पर किसी भी प्रकार के निशान न लगाए यदि किसी परीक्षार्थी के प्रश्र-पत्र पर कोई निशान लगा हुआ पाया जाता है तो उसका नकल का केस दर्ज किया जाएगा. बोर्ड उपाध्यक्ष वी.पी.यादव के उडनदस्ते द्वारा उपमंडल-होडल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया और नकल के 5 केस बनाए. इसके अलावा पूरे प्रदेश में 90 नकल के मामले दर्ज किए गए हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP