ETV Bharat / state

शिक्षा निदेशालय की बड़ी कार्रवाई: 8600 निजी निजी स्कूलों को देनी होगी ऑडिट रिपोर्ट - 8600 privates school audit report

शिक्षा निदेशालय ने प्रदेशभर के निजी स्कूलों से 31 दिसंबर तक ऑडिट रिपोर्ट भी तलब की है. ये बड़ी कार्रवाई स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए की गई है.

private  schools to submit audit report in haryana
शिक्षा निदेशालय
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 8:08 PM IST

भिवानी: हरियाणा स्कूली शिक्षा निदेशालय ने प्रदेशभर के 8600 निजी स्कूलों पर फार्म नंबर 6 के साथ सालाना ऑडिट रिपोर्ट को लेकर बड़ा कदम उठाया है. शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश पत्र जारी करते हुए सभी निजी स्कूलों द्वारा फार्म नंबर 6 के साथ ऑडिट रिपोर्ट(बैलेंस सीट) जमा कराना अनिवार्य किया है.

निजी स्कूलों को 31 दिसंबर तक देनी है रिपोर्ट
इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने प्रदेशभर के निजी स्कूलों को 31 दिसंबर तक रिपोर्ट भी तलब की है. ये बड़ी कार्रवाई स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए की है.

8600 private  schools to submit audit report in haryana
शिक्षा निदेशालय ने किया आदेश पत्र जारी

अब निजी स्कूल मनमाने तरीके से फीस नहीं बढ़ा पाएंगे
शिक्षा निदेशालय में फार्म नंबर 6 जमा कराये बगैर कोई भी निजी स्कूल फीस बढ़ोत्तरी नहीं कर पाएगा और ना ही पिछली फीस ही स्कूल में लागू रहेगी. अब तक प्रदेशभर में निजी स्कूल शिक्षा निदेशालय को अनिवार्य रूप से फार्म 6 नहीं भेजते थे.

ये भी पढ़ें- कड़ाके की सर्दी से किसानों को मिल सकता है फायदा, 105 मिलियन टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद

जबकि इसकी शिक्षा निदेशालय पर भी कोई नियमित मॉनिटरिंग नहीं की जाती थी, ऐसे में निजी स्कूलों की मनमानी भी अभिभावकों पर भारी पड़ती और निजी स्कूल अपने ही तरीके से अभिभावकों पर फीस बढ़ोतरी का बोझ लाद देते थे.

शिकायत पर शिक्षा निदेशालय ने लिया फैसला
स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार और संगठन के अंबाला से अजय गुप्ता एडवोकेट, फरीदाबाद से डॉ. मनोज शर्मा ने मौलिक शिक्षा निदेशालय के समक्ष 16 दिसंबर को निजी स्कूलों के संबंध में फार्म नंबर 6 के साथ ऑडिट रिपोर्ट जमा कराने संबंधी शिकायत भेजी थी.

इस पर शिक्षा निदेशालय ने फैसला लेते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर करते हुए फार्म 6 के साथ ऑडिट रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं.

भिवानी: हरियाणा स्कूली शिक्षा निदेशालय ने प्रदेशभर के 8600 निजी स्कूलों पर फार्म नंबर 6 के साथ सालाना ऑडिट रिपोर्ट को लेकर बड़ा कदम उठाया है. शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश पत्र जारी करते हुए सभी निजी स्कूलों द्वारा फार्म नंबर 6 के साथ ऑडिट रिपोर्ट(बैलेंस सीट) जमा कराना अनिवार्य किया है.

निजी स्कूलों को 31 दिसंबर तक देनी है रिपोर्ट
इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने प्रदेशभर के निजी स्कूलों को 31 दिसंबर तक रिपोर्ट भी तलब की है. ये बड़ी कार्रवाई स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए की है.

8600 private  schools to submit audit report in haryana
शिक्षा निदेशालय ने किया आदेश पत्र जारी

अब निजी स्कूल मनमाने तरीके से फीस नहीं बढ़ा पाएंगे
शिक्षा निदेशालय में फार्म नंबर 6 जमा कराये बगैर कोई भी निजी स्कूल फीस बढ़ोत्तरी नहीं कर पाएगा और ना ही पिछली फीस ही स्कूल में लागू रहेगी. अब तक प्रदेशभर में निजी स्कूल शिक्षा निदेशालय को अनिवार्य रूप से फार्म 6 नहीं भेजते थे.

ये भी पढ़ें- कड़ाके की सर्दी से किसानों को मिल सकता है फायदा, 105 मिलियन टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद

जबकि इसकी शिक्षा निदेशालय पर भी कोई नियमित मॉनिटरिंग नहीं की जाती थी, ऐसे में निजी स्कूलों की मनमानी भी अभिभावकों पर भारी पड़ती और निजी स्कूल अपने ही तरीके से अभिभावकों पर फीस बढ़ोतरी का बोझ लाद देते थे.

शिकायत पर शिक्षा निदेशालय ने लिया फैसला
स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार और संगठन के अंबाला से अजय गुप्ता एडवोकेट, फरीदाबाद से डॉ. मनोज शर्मा ने मौलिक शिक्षा निदेशालय के समक्ष 16 दिसंबर को निजी स्कूलों के संबंध में फार्म नंबर 6 के साथ ऑडिट रिपोर्ट जमा कराने संबंधी शिकायत भेजी थी.

इस पर शिक्षा निदेशालय ने फैसला लेते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर करते हुए फार्म 6 के साथ ऑडिट रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं.

Intro:शिक्षा निदेशालय की बड़ी कार्रवाई: अब प्रदेशभर के 8600 निजी निजी स्कूलों को देनी होगी फार्म नंबर 6 के साथ ऑडिट रिपोर्ट
स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार की शिकायत पर लिया शिक्षा निदेशालय ने संज्ञान
भिवानी, 20 दिसंबर : हरियाणा स्कूली शिक्षा निदेशालय ने प्रदेशभर के 8600 निजी स्कूलों पर फार्म नंबर 6 के साथ सालाना ऑडिट रिपोर्ट को लेकर बड़ा कदम उठाया है। शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश पत्र जारी करते हुए सभी निजी स्कूलों द्वारा फार्म नंबर 6 के साथ ऑडिट रिपोर्ट(बैलेंस सीट) जमा कराना अनिवार्य किया है। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने प्रदेशभर के निजी स्कूलों को 31 दिसंबर तक रिपोर्ट भी तलब की है। यह बड़ी कार्रवाई स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए की है। शिक्षा निदेशालय में फार्म नंबर 6 जमा कराए बगैर कोई भी निजी स्कूल फीस बढ़ोत्तरी नहीं कर पाएगा और ना ही पिछली फीस ही स्कूल में लागू रहेगी। अब तक प्रदेशभर में निजी स्कूल शिक्षा निदेशालय को अनिवार्य रूप से फार्म 6 नहीं भेजते थे, जबकि इसकी शिक्षा निदेशालय पर भी कोई नियमित मॉनिटरिंग नहीं की जाती थी, ऐसे में निजी स्कूलों की मनमानी भी अभिभावकों पर भारी पड़ती और निजी स्कूल अपने ही तरीके से अभिभावकों पर फीस बढ़ोतरी का बोझ लाद देते थे। जबकि कोई भी लाभ में चल रहा निजी स्कूल बिना फार्म 6 के फीस बढ़ोतरी नहीं कर सकता है।
स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार व संगठन के अंबाला से अजय गुप्ता एडवोकेट, फरीदाबाद से डॉ मनोज शर्मा ने मौलिक शिक्षा निदेशालय के समक्ष 16 दिसंबर को निजी स्कूलों के संबंध में फार्म नंबर 6 के साथ ऑडिट रिपोर्ट जमा कराने संबंधी शिकायत भेजी थी। इस पर शिक्षा निदेशालय ने शिकायत पर फैसला लेते सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर करते हुए फार्म 6 के साथ ऑडिट रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। ऐसा नहीं करने पर शिक्षा निदेशालय ने संबंधित अधिनियम के तहत विभागीय कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। बृजपाल परमार ने बताया कि निदेशालय ने अपने आदेशों में यह भी स्पष्ट किया है कि अगर कोई निजी विद्यालय फार्म 6 के साथ ऑडिट रिपोर्ट(बैलेंस सीट) उपलब्ध नहीं कराता है तो फार्म नलंबर 6 अधूरा समझा जाएगा और कोई भी स्कूल फीस बढ़ोतरी नहीं कर पाएगा।
स्वास्थ्य शिक्षा सहयोंग संगठन के प्रदेशाध्यक्ष बृजपाल परमार ने बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 1995 में एक कानुन के बनाया गया था, जिसमें स्कूलों को फार्म नंबर 6 के साथ हर साल अपनी ऑडिट रिपोर्ट देनी थी, लेकिन आज तक प्रदेश भर में एक भी निजी स्कूल द्वारा अपने फार्म नंबर 6 के साथ रिर्पोट जमा नहीं करवाई है । ऐसे में अभिभावकों पर सालाना फीस बढ़ोतरी का बोझ भी बढ़ रहा है। बृजपाल परमार ने बताया कि फार्म नंबर 6 व बैलेंस सीट उपलब्ध कराने के बाद शिक्षा निदेशालय ही निर्णय लेगा कि स्कूल में फीस बढ़ाना जरूरी है या नहीं। Body:शिक्षा निदेशालय की बड़ी कार्रवाई: अब प्रदेशभर के 8600 निजी निजी स्कूलों को देनी होगी फार्म नंबर 6 के साथ ऑडिट रिपोर्ट
स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार की शिकायत पर लिया शिक्षा निदेशालय ने संज्ञान
भिवानी, 20 दिसंबर : हरियाणा स्कूली शिक्षा निदेशालय ने प्रदेशभर के 8600 निजी स्कूलों पर फार्म नंबर 6 के साथ सालाना ऑडिट रिपोर्ट को लेकर बड़ा कदम उठाया है। शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश पत्र जारी करते हुए सभी निजी स्कूलों द्वारा फार्म नंबर 6 के साथ ऑडिट रिपोर्ट(बैलेंस सीट) जमा कराना अनिवार्य किया है। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने प्रदेशभर के निजी स्कूलों को 31 दिसंबर तक रिपोर्ट भी तलब की है। यह बड़ी कार्रवाई स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए की है। शिक्षा निदेशालय में फार्म नंबर 6 जमा कराए बगैर कोई भी निजी स्कूल फीस बढ़ोत्तरी नहीं कर पाएगा और ना ही पिछली फीस ही स्कूल में लागू रहेगी। अब तक प्रदेशभर में निजी स्कूल शिक्षा निदेशालय को अनिवार्य रूप से फार्म 6 नहीं भेजते थे, जबकि इसकी शिक्षा निदेशालय पर भी कोई नियमित मॉनिटरिंग नहीं की जाती थी, ऐसे में निजी स्कूलों की मनमानी भी अभिभावकों पर भारी पड़ती और निजी स्कूल अपने ही तरीके से अभिभावकों पर फीस बढ़ोतरी का बोझ लाद देते थे। जबकि कोई भी लाभ में चल रहा निजी स्कूल बिना फार्म 6 के फीस बढ़ोतरी नहीं कर सकता है।
स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार व संगठन के अंबाला से अजय गुप्ता एडवोकेट, फरीदाबाद से डॉ मनोज शर्मा ने मौलिक शिक्षा निदेशालय के समक्ष 16 दिसंबर को निजी स्कूलों के संबंध में फार्म नंबर 6 के साथ ऑडिट रिपोर्ट जमा कराने संबंधी शिकायत भेजी थी। इस पर शिक्षा निदेशालय ने शिकायत पर फैसला लेते सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर करते हुए फार्म 6 के साथ ऑडिट रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। ऐसा नहीं करने पर शिक्षा निदेशालय ने संबंधित अधिनियम के तहत विभागीय कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। बृजपाल परमार ने बताया कि निदेशालय ने अपने आदेशों में यह भी स्पष्ट किया है कि अगर कोई निजी विद्यालय फार्म 6 के साथ ऑडिट रिपोर्ट(बैलेंस सीट) उपलब्ध नहीं कराता है तो फार्म नलंबर 6 अधूरा समझा जाएगा और कोई भी स्कूल फीस बढ़ोतरी नहीं कर पाएगा।
स्वास्थ्य शिक्षा सहयोंग संगठन के प्रदेशाध्यक्ष बृजपाल परमार ने बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 1995 में एक कानुन के बनाया गया था, जिसमें स्कूलों को फार्म नंबर 6 के साथ हर साल अपनी ऑडिट रिपोर्ट देनी थी, लेकिन आज तक प्रदेश भर में एक भी निजी स्कूल द्वारा अपने फार्म नंबर 6 के साथ रिर्पोट जमा नहीं करवाई है । ऐसे में अभिभावकों पर सालाना फीस बढ़ोतरी का बोझ भी बढ़ रहा है। बृजपाल परमार ने बताया कि फार्म नंबर 6 व बैलेंस सीट उपलब्ध कराने के बाद शिक्षा निदेशालय ही निर्णय लेगा कि स्कूल में फीस बढ़ाना जरूरी है या नहीं। Conclusion:शिक्षा निदेशालय की बड़ी कार्रवाई: अब प्रदेशभर के 8600 निजी निजी स्कूलों को देनी होगी फार्म नंबर 6 के साथ ऑडिट रिपोर्ट
स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार की शिकायत पर लिया शिक्षा निदेशालय ने संज्ञान
भिवानी, 20 दिसंबर : हरियाणा स्कूली शिक्षा निदेशालय ने प्रदेशभर के 8600 निजी स्कूलों पर फार्म नंबर 6 के साथ सालाना ऑडिट रिपोर्ट को लेकर बड़ा कदम उठाया है। शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश पत्र जारी करते हुए सभी निजी स्कूलों द्वारा फार्म नंबर 6 के साथ ऑडिट रिपोर्ट(बैलेंस सीट) जमा कराना अनिवार्य किया है। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने प्रदेशभर के निजी स्कूलों को 31 दिसंबर तक रिपोर्ट भी तलब की है। यह बड़ी कार्रवाई स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए की है। शिक्षा निदेशालय में फार्म नंबर 6 जमा कराए बगैर कोई भी निजी स्कूल फीस बढ़ोत्तरी नहीं कर पाएगा और ना ही पिछली फीस ही स्कूल में लागू रहेगी। अब तक प्रदेशभर में निजी स्कूल शिक्षा निदेशालय को अनिवार्य रूप से फार्म 6 नहीं भेजते थे, जबकि इसकी शिक्षा निदेशालय पर भी कोई नियमित मॉनिटरिंग नहीं की जाती थी, ऐसे में निजी स्कूलों की मनमानी भी अभिभावकों पर भारी पड़ती और निजी स्कूल अपने ही तरीके से अभिभावकों पर फीस बढ़ोतरी का बोझ लाद देते थे। जबकि कोई भी लाभ में चल रहा निजी स्कूल बिना फार्म 6 के फीस बढ़ोतरी नहीं कर सकता है।
स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार व संगठन के अंबाला से अजय गुप्ता एडवोकेट, फरीदाबाद से डॉ मनोज शर्मा ने मौलिक शिक्षा निदेशालय के समक्ष 16 दिसंबर को निजी स्कूलों के संबंध में फार्म नंबर 6 के साथ ऑडिट रिपोर्ट जमा कराने संबंधी शिकायत भेजी थी। इस पर शिक्षा निदेशालय ने शिकायत पर फैसला लेते सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर करते हुए फार्म 6 के साथ ऑडिट रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। ऐसा नहीं करने पर शिक्षा निदेशालय ने संबंधित अधिनियम के तहत विभागीय कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। बृजपाल परमार ने बताया कि निदेशालय ने अपने आदेशों में यह भी स्पष्ट किया है कि अगर कोई निजी विद्यालय फार्म 6 के साथ ऑडिट रिपोर्ट(बैलेंस सीट) उपलब्ध नहीं कराता है तो फार्म नलंबर 6 अधूरा समझा जाएगा और कोई भी स्कूल फीस बढ़ोतरी नहीं कर पाएगा।
स्वास्थ्य शिक्षा सहयोंग संगठन के प्रदेशाध्यक्ष बृजपाल परमार ने बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 1995 में एक कानुन के बनाया गया था, जिसमें स्कूलों को फार्म नंबर 6 के साथ हर साल अपनी ऑडिट रिपोर्ट देनी थी, लेकिन आज तक प्रदेश भर में एक भी निजी स्कूल द्वारा अपने फार्म नंबर 6 के साथ रिर्पोट जमा नहीं करवाई है । ऐसे में अभिभावकों पर सालाना फीस बढ़ोतरी का बोझ भी बढ़ रहा है। बृजपाल परमार ने बताया कि फार्म नंबर 6 व बैलेंस सीट उपलब्ध कराने के बाद शिक्षा निदेशालय ही निर्णय लेगा कि स्कूल में फीस बढ़ाना जरूरी है या नहीं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.