ETV Bharat / state

भिवानी के शातिर चोरों ने ATM से उड़ाए 8 लाख रुपये, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - भिवानी यूको बैंक एटीएम चोरी

सोमवार को यूको बैंक के चीफ मैनेजर मुकेश व प्रबंधक विजय को पता चला कि एटीएम में कैश नहीं है. इस पर मैनेजर व अन्य कर्मचारियों ने मशीन को खोलकर जांच की तो मशीन में पैसे नहीं मिले. चीफ मैनेजर ने एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांची तो पता चला कि रविवार शाम चार बजकर 57 मिनट पर नकाब पोश युवक एटीएम में आता है और मशीन को चाबी से खोलकर कैश निकालकर बैग में डालकर ले जाता है.

uco bank atm in bhiwani
भिवानी के शातिर चोरों ने ATM से उड़ाए 8 लाख रुपये
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 4:37 PM IST

भिवानीः शहर में नेहरू पार्क के सामने स्थित यूको बैंक शाखा की एटीएम मशीन से दिनहाड़े 8 लाख 28 हजार रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने केवल दो मिनट 18 सैकंड में वारदात को अंजाम दिया और फिर मौके से फरार हो गए. हैरानी की बात ये है कि शाखा के चीफ मैनेजर ने एटीएम से कैश चोरी होने की सूचना पुलिस को वारदात के लगभग 24 घंटे बाद दी.

मामला सोमवार का है. जहां दोपहर बाद बैंक के चीफ मैनेजर मुकेश व प्रबंधक विजय को पता चला कि एटीएम में कैश नहीं है. इस पर मैनेजर व अन्य कर्मचारियों ने मशीन को खोलकर जांच की तो मशीन में पैसे नहीं मिले. चीफ मैनेजर ने एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांची तो पता चला कि रविवार शाम चार बजकर 57 मिनट पर नकाब पोश युवक एटीएम में आता है और मशीन को चाबी से खोलकर कैश निकालकर बैग में डालकर ले जाता है.

भिवानी के शातिर चोरों ने ATM से उड़ाए 8 लाख रुपये

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
सीसीटीवी फूटेज में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि दो चोर एटीएम रूम के बाहर आते हैं और एक नकाबपोश चोर शाम चार बजकर 57 मिनट पर एटीएम रूम में घुसता है. युवक एटीएम में मास्टर-की लगाता है. इसके बाद युवक एटीएम रूम से बाहर चला जाता है. दस सैकंड बाद दोनों युवक एटीएम रूम में आते है और दूसरा युवक मशीन पर की-बोर्ड की मदद से दस अंक का पासवर्ड लगाता है और वो बाहर चला जाता है. जबकि एक युवक मशीन से कैश निकालकर बैग में डालता है. दोनों युवकों ने एटीएम से कैश चोरी की वारदत को केवल दो मिनट 18 सैकंड में अंजाम दिया है.

ये भी पढे़ंः CID पर हरियाणा सरकार ने साफ किया रुख, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास ही रहेगा विभाग

तकनीक के जानकार हैं चोर- पुलिस
बैंक शाखा के चीफ मैनेजर मुकेश ने बताया कि उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले के बारे में जांच शुरू करने लगी. पुलिस के मुताबिक चोर तकनीक के जानकार हैं और इसमें किसी बैंक कर्मचारी या अधिकारी की मिलीभगत की भी आशंका हो सकती है. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिओम ने बताया कि एटीएम मशीन को चाबी से खोलकर चोर आठ लाख 28 हजार रुपये निकाल कर ले गए है. बैंक शाखा मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है. जांच जारी है.

एटीएम लूट का पहला ऐसा मामला
एटीएम मशीन से इस तरह कैश चोरी की पहली वारदात जिले से सामने आई है. जिले में अभी तक जितनी भी एटीएम मशीन से कैश चोरी की घटनाएं हुई हैं उनमें चोरों ने या तो एटीएम मशीन का लॉक तोड़कर कैश चोरी किया है या चोरी का प्रयास किया है. इसके अलावा लोहारू व तोशाम में तो चोर एटीएम मशीन को ही उखाड़ कर ले गए थे लेकिन मशीन को चाबी से खोल कर जिले पहली बार एटीएम से कैश चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.

भिवानीः शहर में नेहरू पार्क के सामने स्थित यूको बैंक शाखा की एटीएम मशीन से दिनहाड़े 8 लाख 28 हजार रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने केवल दो मिनट 18 सैकंड में वारदात को अंजाम दिया और फिर मौके से फरार हो गए. हैरानी की बात ये है कि शाखा के चीफ मैनेजर ने एटीएम से कैश चोरी होने की सूचना पुलिस को वारदात के लगभग 24 घंटे बाद दी.

मामला सोमवार का है. जहां दोपहर बाद बैंक के चीफ मैनेजर मुकेश व प्रबंधक विजय को पता चला कि एटीएम में कैश नहीं है. इस पर मैनेजर व अन्य कर्मचारियों ने मशीन को खोलकर जांच की तो मशीन में पैसे नहीं मिले. चीफ मैनेजर ने एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांची तो पता चला कि रविवार शाम चार बजकर 57 मिनट पर नकाब पोश युवक एटीएम में आता है और मशीन को चाबी से खोलकर कैश निकालकर बैग में डालकर ले जाता है.

भिवानी के शातिर चोरों ने ATM से उड़ाए 8 लाख रुपये

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
सीसीटीवी फूटेज में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि दो चोर एटीएम रूम के बाहर आते हैं और एक नकाबपोश चोर शाम चार बजकर 57 मिनट पर एटीएम रूम में घुसता है. युवक एटीएम में मास्टर-की लगाता है. इसके बाद युवक एटीएम रूम से बाहर चला जाता है. दस सैकंड बाद दोनों युवक एटीएम रूम में आते है और दूसरा युवक मशीन पर की-बोर्ड की मदद से दस अंक का पासवर्ड लगाता है और वो बाहर चला जाता है. जबकि एक युवक मशीन से कैश निकालकर बैग में डालता है. दोनों युवकों ने एटीएम से कैश चोरी की वारदत को केवल दो मिनट 18 सैकंड में अंजाम दिया है.

ये भी पढे़ंः CID पर हरियाणा सरकार ने साफ किया रुख, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास ही रहेगा विभाग

तकनीक के जानकार हैं चोर- पुलिस
बैंक शाखा के चीफ मैनेजर मुकेश ने बताया कि उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले के बारे में जांच शुरू करने लगी. पुलिस के मुताबिक चोर तकनीक के जानकार हैं और इसमें किसी बैंक कर्मचारी या अधिकारी की मिलीभगत की भी आशंका हो सकती है. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिओम ने बताया कि एटीएम मशीन को चाबी से खोलकर चोर आठ लाख 28 हजार रुपये निकाल कर ले गए है. बैंक शाखा मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है. जांच जारी है.

एटीएम लूट का पहला ऐसा मामला
एटीएम मशीन से इस तरह कैश चोरी की पहली वारदात जिले से सामने आई है. जिले में अभी तक जितनी भी एटीएम मशीन से कैश चोरी की घटनाएं हुई हैं उनमें चोरों ने या तो एटीएम मशीन का लॉक तोड़कर कैश चोरी किया है या चोरी का प्रयास किया है. इसके अलावा लोहारू व तोशाम में तो चोर एटीएम मशीन को ही उखाड़ कर ले गए थे लेकिन मशीन को चाबी से खोल कर जिले पहली बार एटीएम से कैश चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.

Intro:बैंक शाखा की एटीएम मशीन को खोलकर चोर दिनहाड़े 8 लाख 28 हजार रुपये चोरी
पुलिस को सूचना वारदात के लगभग 24 घंटे बाद

भिवानी , 7 जनवरी |भिवानी नेहरू पार्क के सामने गणपतराय मातृ सेवा सदन स्थित यूको बैंक शाखा की एटीएम मशीन को खोलकर चोर दिनहाड़े 8 लाख 28 हजार रुपये चोरी कर ले गए। चोरों ने केवल दो मिनट 18 सैकंड में वारदात को अंजाम दिया। हैरानी की बात यह हैं कि शाखा के चीफ मैनेजर ने एटीएम से कैश चोरी होने की सूचना पुलिस को वारदात के लगभग 24 घंटे बाद दी।

कल सोमवार को बैंक का स्थापना दिवस था और कर्मचारी केक काटने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान एटीएम मशीन से कैश चोरी की वारदाता का पता लगने पर कर्मचारी मायूस हो गए। देर शाम तक पुलिस मामले के बारे में बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ कर रही थी। सभी कर्मचारी बैंक में पहुंचे और रोज की तरफ कार्य शुरू किया। दोपहर बाद बैंक के चीफ मैनेजर मुकेश व प्रबंधक विजय को पता चला कि एटीएम में कैश नहीं है। इस पर मैनेजर व अन्य कर्मचारियों ने मशीन को खोलकर जांच की तो मशीन में पैसे नहीं मिले। चीफ मैनेजर ने एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांची तो पता चला कि रविवार शाम चार बजकर 57 मिनट पर नकाब पोश युवक एटीएम में आता है और मशीन को चाबी से खोलकर कैश निकालकर बैग में डालकर ले जाता है।

-
Body:एटीएम मशीन से इस तरह कैश चोरी की पहली वारदात जिले में अभी तक जितनी भी एटीएम मशीन से कैश चोरी की घटनाएं हुए है उनमें चोरों ने एटीएम मशीन का हूड लॉक तोड़कर कैश चारी किया है या चोरी का प्रयास किया है। इसके अलावा चोर लोहारू व तोशाम से एटीएम मशनी को ही उखाड़ कर ले गए थे लेकिन मशीन को चाबी से खोल कर जिले पहली बार एटीएम से कैश चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। इससे स्पष्ट है चोर तकनीक के जानकार हैं और इसमें किसी बैंक कर्मचारी या अधिकारी की मिलीभगत की भी आशंका हो सकती है। -इस तरह दिया घटना को अंजाम दो चोर एटीएम रूम के बाहर आते है और एक नकाबपोश चोर शाम चार बजकर 57 मिनट व 13 सैकंड पर एटीएम रूम में घुसकता है। युवक एटीएम में मास्टर-की लगाता है। इसके बाद युवक एटीएम रूम से बाहर चला जाता है। दस सैकंड बाद दोनों युवक एटीएम रूम में आते है और दूसरा युवक मशीन पर की-बोर्ड की मदद से दस अंक का पासवर्ड लगाता है और वह बाहर चला जाता है। जबकि एक युवक मशीन से कैश निकालकर बैग में डालता है और एटीएम रूप से चार बजकर 59 मिनट 31 सैकंड पर बाहर चला जाता है। दोनों युवकों ने एटीएम से कैश चोरी की वारदत को केवल दो मिनट 18 सैकंड में अंजाम दिया है।
ये है जिम्मेवार एटीएम का पासवर्ड बैंक प्रबंधक विजय के पास है। पासवर्ड दस से 12 अंकों का होता है। जबकि एटीएम कैश बॉक्स की चाबी बैंक में रहती है। एटीएम मशीन में कैश डालने के दौरान चाबी का उपयोग किया जाता हैं जबकि पासवर्ड बैंक प्रबंधक विजय के पास रहता है। उनकी अनुपस्थिति में बैंक के किसी दूसरे अधिकारी को पासवर्ड बताया जाता है। ड्यूटी के अनुसार बैंक अधिकारी चाबी से एटीएम मशीन खोलते हैं और पासवर्ड डालकर मशीन में पैसे डाले जाते है। वर्सन: बैंक शाखा के चीफ मैनेजर मुकेश ने बताया कि उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले के बारे में जांच की है। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। -पुलिस ने माना वारदता में बैंक या एटीएम मशीन से संबंधित किसी व्यक्ति की मिलीभगत है शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिओम ने बताया कि एटीएम मशीन को चाबी से खोलकर चोर आठ लाख 28 हजार रुपये निकाल कर ले गए है। बैंक शाखा मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की आरंभिक जांच में अभी तक सामने आया है कि चोरों ने बैंक से संबंधित किसी व्यक्ति की मिलीभगत से वारदात को अंजाम दिया है। क्योंकि एटीएम की चाबी व पासवर्ड बैंक से संबंधित अधिकारी की मिलीभगत हो सकती है।
Conclusion:इस तरह चाबी से खुलती हैं एटीएम मशीन इस तरह एटीएम से कैश चोरी की घटनाएं अभी तक बिहार, बनारस व सूरत में हुई हैं लेकिन भिवानी जिले में इस तरह की पहली वारदात है। एटीएम मशीन में एडम मोड व कस्टमर मोड होते है। ग्राहक जब मशीन से कार्ड के माध्यम से पैसे निकालते हैं तो मशीन कस्टमर मोड में होती है और बैंक अधिकारी, टेक्नीशियन व मशीन में रुपये डालने वाले जब मशीन का उपयोग करते हैं तो वे एडम मोड में मशीन का उपयोग करते है। इसके लिए मशीन का डिस्प्ले खोला जाता है और इसे एटीएम की चाबी से ही खोला जा सकता है। चोरों ने भी शायद इसी चाबी से डिस्प्ले खोला है। इसके बाद चोर ने शायद पेन ड्राइव के जरिए मशीन में वायरस डालकर उसे हैक कर दिया। इसके बाद की-बोर्ड का इस्तेमाल कर पार्सवर्ड डालकर मशीन को एडम मोड में ले जाकर पैसे निकाल लिए। खास बात यह है दस नंबर का पासवर्ड बैंक अधिकारी, बैंक के किसी कर्मचारी, एटीएम बनाने वाली कंपनी के किसी कर्मचारी या एटीएम में पैसे डालने वाले किसी व्यक्ति के पास ही हो सकता है। इससे स्पष्ट है कि एटीएम से कैश चोरी की घटना में बैंक के ही किसी कर्मचारी, अधिकारी, एटीएम बनाने वाली कंपनी या इन से संबंधित किसी टेक्निशियन की मिलीभगत भी हो सकती है
BYTE- INSPECTOR HARIOM
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.