भिवानी: स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को 62 लोगों के जांच के लिए सैम्पल पीजीआई रोहतक भेजे गए हैं. वहीं भेजे गए 149 व्यक्तियों की सैम्पल रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुई है. सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादयान ने ये जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के कोटा से आये विधार्थी और उनके परिजन जिनकी संख्या 40 है, जिनको बाबा योगीनाथ अस्पताल लोहानी में क्वारंटाइन किया हुआ है.
इन सभी के सैम्पल रोहतक पीजीआई भेजे गए हैं. वहीं सात ऐसे अन्य विधार्थी और उनके परिजन हैं, जो कुछ दिन पहले भिवानी आए थे, उनका भी सैम्पल लेकर रोहतक पीजीआई भेजे गए हैं. शनिवार को कुल 62 व्यक्तियों के सैम्पल पीजीआई रोहतक भेजे गए. अभी तक विभाग द्वारा 599 व्यक्तियों के सैम्पल भेजे जा चुके हैं.
ये भी जानें-भिवानी: कोटा से लाए गए बच्चों को लोहानी में किया गया क्वारंटाइन
सिविल सर्जन ने ये भी बताया कि दिल्ली में कार्यरत पुलिसकर्मी भिवानी के भारत नगर निवासी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उनके सभी 7 परिजनों को सामान्य अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. कुल 13 व्यक्तियों को सामान्य अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं विभाग द्वारा 6 टीमें बनाकर भारत नगर एरिया की स्क्रीनिंग करने के लिए स्टाफ की डयूटी लगा दी गई है.
जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. अगर किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस के प्रति कोई भी जानकारी लेनी है तो वो सिर्फ विभाग द्वारा बनाये गये कॉल सैंटर नंबर 01664242130, 9050397313 और हेल्पलाईन नंबर 7027847102, 108 पर सम्पर्क कर सकता है.