ETV Bharat / state

भिवानी में बच्चों के वैक्सीनेशन का 44 प्रतिशत काम पूरा, 60 हजार को लगनी है वैक्सीन

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 7:54 PM IST

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से देखने को मिल रहे है. प्रदेश में अब तक मरीजों का आंकड़ा 3 हजार 500 पहुंच चुका है. जिसके बाद भिवानी में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन (children vaccination in bhiwani) तेजी से किया जा रहा है.

children vaccination in bhiwani
children vaccination in bhiwani

भिवानी: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1,59,632 नए मामले सामने आ चुके हैं. एक्टिव केस का आंकड़ा 5,90,611 पहुंच चुका है. वहीं हरियाणा में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि होते जा रही है. प्रदेश में अब तक मरीजों का आंकड़ा 3 हजार 500 को पार चुका है. इस बीच कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए भिवानी जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के 60 हजार बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेट (bhiwani child vaccination) किया जाएगा. फिलहाल 8 जनवरी तक भिवानी में 26 हजार 363 बच्चों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. यानि कुल टारगेट का 44 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.

भिवानी जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन (children vaccination in bhiwani) की बात की जाए तो 8 जनवरी तक अलखपुरा सेंटर में 31 प्रतिशत, चांग में 43 प्रतिशत, धनाना में 56 प्रतिशत, पुर में 56 प्रतिशत, सुई में 51 प्रतिशत, तालू में 46 प्रतिशत, कैरू में 45 प्रतिशत, ढाणी माहू में 34 प्रतिशत, दिनोद में 48 प्रतिशत, जुई कला में 39 प्रतिशत, बहल में 48 प्रतिशत, ढिगावा में 48 प्रतिशत बच्चों को वैक्सीन लग चुकी है.

ये भी पढ़ें- सरकार के आदेशों के बाद फरीदाबाद के वैक्सीनेशन केंद्रों पर उमड़ी भीड़, वैक्सीन के लिए लगी लंबी लाइनें

इस तरह लोहारू में 49 प्रतिशत, नकीपुर में 66 प्रतिशत, सोहासंड़ा में 59 प्रतिशत, बामला में 49 प्रतिशत, खरक कलां में 47 प्रतिशत, मानहेरू में 70 प्रतिशत, नंदगांव में 53 प्रतिशत, बड़वा में 54 प्रतिशत, गुरेरा में 42 प्रतिशत, झुप्पा कला में 57 प्रतिशत, लीलस के तहत 37 प्रतिशत, मिरान में 55 प्रतिशत, बीरण में 49 प्रतिशत, जमालपुर में 35 प्रतिशत, संडवा-बुशान में 33 प्रतिशत, तोशाम-बुशान में 49 प्रतिशत टीकाकरण का अभियान पूरा हो चुका है. इस बारे में सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि भिवानी में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को टीकाकरण अभियान के लिए टीम को गठित की जाएगी. चिकित्सा विभाग के लोग के जनता के बीच जा कर टीकाकरण के प्रति जागरूक भी किया जायेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1,59,632 नए मामले सामने आ चुके हैं. एक्टिव केस का आंकड़ा 5,90,611 पहुंच चुका है. वहीं हरियाणा में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि होते जा रही है. प्रदेश में अब तक मरीजों का आंकड़ा 3 हजार 500 को पार चुका है. इस बीच कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए भिवानी जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के 60 हजार बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेट (bhiwani child vaccination) किया जाएगा. फिलहाल 8 जनवरी तक भिवानी में 26 हजार 363 बच्चों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. यानि कुल टारगेट का 44 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.

भिवानी जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन (children vaccination in bhiwani) की बात की जाए तो 8 जनवरी तक अलखपुरा सेंटर में 31 प्रतिशत, चांग में 43 प्रतिशत, धनाना में 56 प्रतिशत, पुर में 56 प्रतिशत, सुई में 51 प्रतिशत, तालू में 46 प्रतिशत, कैरू में 45 प्रतिशत, ढाणी माहू में 34 प्रतिशत, दिनोद में 48 प्रतिशत, जुई कला में 39 प्रतिशत, बहल में 48 प्रतिशत, ढिगावा में 48 प्रतिशत बच्चों को वैक्सीन लग चुकी है.

ये भी पढ़ें- सरकार के आदेशों के बाद फरीदाबाद के वैक्सीनेशन केंद्रों पर उमड़ी भीड़, वैक्सीन के लिए लगी लंबी लाइनें

इस तरह लोहारू में 49 प्रतिशत, नकीपुर में 66 प्रतिशत, सोहासंड़ा में 59 प्रतिशत, बामला में 49 प्रतिशत, खरक कलां में 47 प्रतिशत, मानहेरू में 70 प्रतिशत, नंदगांव में 53 प्रतिशत, बड़वा में 54 प्रतिशत, गुरेरा में 42 प्रतिशत, झुप्पा कला में 57 प्रतिशत, लीलस के तहत 37 प्रतिशत, मिरान में 55 प्रतिशत, बीरण में 49 प्रतिशत, जमालपुर में 35 प्रतिशत, संडवा-बुशान में 33 प्रतिशत, तोशाम-बुशान में 49 प्रतिशत टीकाकरण का अभियान पूरा हो चुका है. इस बारे में सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि भिवानी में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को टीकाकरण अभियान के लिए टीम को गठित की जाएगी. चिकित्सा विभाग के लोग के जनता के बीच जा कर टीकाकरण के प्रति जागरूक भी किया जायेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.