ETV Bharat / state

हरियाणा में माइनर टूटने से किसानों की 400 एकड़ फसल हुई बर्बाद - भिवानी फसल खराब

भिवानी के गांव दिनोद में कैरू माइनर के टूटने से किसानों की करीब 400 एकड़ फसल जलमग्न (bhiwani crop submerged) हो गई है. जिसके बाद किसानों ने सरकार व प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

bhiwani crop submerged
bhiwani crop submerged
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 4:37 PM IST

भिवानी: इस वर्ष जरूरत से अधिक बारिश होने के कारण जहां पहले ही किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद (bhiwani crop submerged) हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ गांव दिनोद में कैरू माइनर के टूटने से यहां के किसानों की करीब 400 एकड़ फसल जलमग्न हो गई. जिसके बाद किसानों ने सरकार व प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ताकि फसलों के साथ बर्बाद हुए किसानों को कुछ राहत मिल सके.

किसानों ने कहा कि माइनर की झार (स्केब) से पानी ओवरफ्लो होने से व अगले दिन रात को कैरू माइनर टूटने से उनकी करीब 400 एकड़ फसल जलमग्न हो गई. इस बारे में गांव दिनोद के किसान रमेश चंद्र, उमेद सिंह, महाबीर सिंह, करतार सिंह, मीना राम, घासीराम, कमल सिंह, अजमेर, अवतार सिंह सहित अनेक किसानों ने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि पहले से घाटे की मार झेल रहे किसान अब फसल डूबने के साथ पूरी तरह से बर्बाद की कगार पर पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ें- बारिश से खराब हुई फसल तो युवा किसान ने लगाई फांसी, खेतों में पेड़ से लटका मिला शव

उन्होंने कहा कि अबकी बार तो पहले ही जरूरत से ज्यादा बारिश ने उनकी फसल को बर्बाद कर दिया था और बची-कुची फसल माइनर टूटने से बर्बाद हो चुकी है. उन्होंने कहा कि माइनर टूटने से उनकी बाजरा, कपास, मूंग व ग्वार की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है इसीलिए वे सरकार व प्रशासन से मांग करते हैं कि उनकी जलमग्न हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाकर नष्ट हुई फसलों का मुआजवा किसानों को दिया जाए ताकि किसान कुछ राहत की सांस ले सकें.

भिवानी: इस वर्ष जरूरत से अधिक बारिश होने के कारण जहां पहले ही किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद (bhiwani crop submerged) हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ गांव दिनोद में कैरू माइनर के टूटने से यहां के किसानों की करीब 400 एकड़ फसल जलमग्न हो गई. जिसके बाद किसानों ने सरकार व प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ताकि फसलों के साथ बर्बाद हुए किसानों को कुछ राहत मिल सके.

किसानों ने कहा कि माइनर की झार (स्केब) से पानी ओवरफ्लो होने से व अगले दिन रात को कैरू माइनर टूटने से उनकी करीब 400 एकड़ फसल जलमग्न हो गई. इस बारे में गांव दिनोद के किसान रमेश चंद्र, उमेद सिंह, महाबीर सिंह, करतार सिंह, मीना राम, घासीराम, कमल सिंह, अजमेर, अवतार सिंह सहित अनेक किसानों ने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि पहले से घाटे की मार झेल रहे किसान अब फसल डूबने के साथ पूरी तरह से बर्बाद की कगार पर पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ें- बारिश से खराब हुई फसल तो युवा किसान ने लगाई फांसी, खेतों में पेड़ से लटका मिला शव

उन्होंने कहा कि अबकी बार तो पहले ही जरूरत से ज्यादा बारिश ने उनकी फसल को बर्बाद कर दिया था और बची-कुची फसल माइनर टूटने से बर्बाद हो चुकी है. उन्होंने कहा कि माइनर टूटने से उनकी बाजरा, कपास, मूंग व ग्वार की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है इसीलिए वे सरकार व प्रशासन से मांग करते हैं कि उनकी जलमग्न हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाकर नष्ट हुई फसलों का मुआजवा किसानों को दिया जाए ताकि किसान कुछ राहत की सांस ले सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.