ETV Bharat / state

भिवानी: शनिवार को मिले 39 नए कोरोना संक्रमित, 38 हुए स्वस्थ

भिवानी जिले से कोरोना संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए हैं. इन सभी मरीजों का रैपिड किट से टेस्ट किया गया था.

39 new corona positive cases found from bhiwani
शनिवार को मिले 39 नए कोरोना संक्रमित, देखिए वीडियो
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 5:35 PM IST

भिवानी: शनिवार को भिवानी जिले से कोरोना संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए हैं. इन सभी मरीजों का रैपिड किट से टेस्ट किया गया था. वहीं राहत की बात है कि 38 मरीज ठीक भी हुए हैं.

संक्रमित मिले मरीजों में से पांच वीरवान पाना से, छह उत्तम नगर से, एक हनुमान गेट से, दो पतराम गेट से, एक शिवनगर से, 18 चिडि़मार गली से, एक शास्त्री नगर से और पांच अन्य क्षेत्रों से हैं. आपको बता दें कि अब तक जिला में कुल 1621 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिसमें से 1276 ठीक हो चुके हैं. अब जिला में कोरोना के 332 एक्टिव केस है. वहीं आज जिले से 800 सैम्पल लिए गए हैं.

जानें सीरो सर्वे में जिले में मिले कितने प्रतिशत कोरोना संक्रमित?

अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के 13 जिलों में राज्य की औसत 8 प्रतिशत से कम सीरो-सकारात्मकता पाई गई है. इनमें पानीपत में 7.4 प्रतिशत, पलवल में 7.4 प्रतिशत, पंचकूला 6.5 में प्रतिशत, झज्जर 5.9 प्रतिशत, अंबाला में 5.2 प्रतिशत, रेवाड़ी 4.9 प्रतिशत, सिरसा 3.6 प्रतिशत, हिसार 3.4 प्रतिशत, फतेहाबाद 3.3 प्रतिशत, भिवानी 3.2 प्रतिशत, महेंद्रगढ़ 2.8 प्रतिशत, कैथल 1.7 प्रतिशत और रोहतक में 1.1 प्रतिशत रहा है.

इसके अलावा, एनसीआर जिलों में कोरोना का प्रभाव ज्यादा दिखाई दिया, जोकि 25.8 फीसदी रहा है. फरीदाबाद में 25.8 प्रतिशत, नूंह में 20.3 प्रतिशत, सोनीपत में 13.3 प्रतिशत, गुरुग्राम में 10.8 प्रतिशत रहा है. इसी प्रकार करनाल में 12.2 प्रतिशत, जींद 11 प्रतिशत, कुरुक्षेत्र 8.7 प्रतिशत, चरखी दादरी 8.3 प्रतिशत और यमुनानगर 8.3 प्रतिशत रहा.

प्रदेश में अब तक 759 मरीजों की मौत

कोरोना से प्रदेश में अब तक 759 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से शुक्रवार को 19 मरीजों की मौत हुई. शुक्रवार को मरने वालों में 2 फरीदाबाद, 2 रेवाड़ी, 1 अंबाला, 1 रोहतक, 1 पानीपत, 2 करनाल, 1 हिसार, 1 पंचकूला, 1 झज्जर, 2 कुरुक्षेत्र, 1 यमुनानगर, 2 फतेहाबाद और 1 कैथल से हैं. अब तक मरने वाले मरीजों में 535 पुरुष और 224 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 222 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 185 ऑक्सीजन सपोर्ट और 37 वेंटिलेटर पर हैं.

बता दें कि, प्रदेश में अब तक 12 लाख 45 हजार 640 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 11 लाख 67 हजार 167 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6 हजार 490 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में डबलिंग रेट घटकर 33 दिन हो गया है.

ये पढ़ें- गृह मंत्री अनिल विज ने की कंगना रनौत की सुरक्षा की मांग, बोले- क्या मुबंई शिवसेना के पिता जी की है?

भिवानी: शनिवार को भिवानी जिले से कोरोना संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए हैं. इन सभी मरीजों का रैपिड किट से टेस्ट किया गया था. वहीं राहत की बात है कि 38 मरीज ठीक भी हुए हैं.

संक्रमित मिले मरीजों में से पांच वीरवान पाना से, छह उत्तम नगर से, एक हनुमान गेट से, दो पतराम गेट से, एक शिवनगर से, 18 चिडि़मार गली से, एक शास्त्री नगर से और पांच अन्य क्षेत्रों से हैं. आपको बता दें कि अब तक जिला में कुल 1621 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिसमें से 1276 ठीक हो चुके हैं. अब जिला में कोरोना के 332 एक्टिव केस है. वहीं आज जिले से 800 सैम्पल लिए गए हैं.

जानें सीरो सर्वे में जिले में मिले कितने प्रतिशत कोरोना संक्रमित?

अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के 13 जिलों में राज्य की औसत 8 प्रतिशत से कम सीरो-सकारात्मकता पाई गई है. इनमें पानीपत में 7.4 प्रतिशत, पलवल में 7.4 प्रतिशत, पंचकूला 6.5 में प्रतिशत, झज्जर 5.9 प्रतिशत, अंबाला में 5.2 प्रतिशत, रेवाड़ी 4.9 प्रतिशत, सिरसा 3.6 प्रतिशत, हिसार 3.4 प्रतिशत, फतेहाबाद 3.3 प्रतिशत, भिवानी 3.2 प्रतिशत, महेंद्रगढ़ 2.8 प्रतिशत, कैथल 1.7 प्रतिशत और रोहतक में 1.1 प्रतिशत रहा है.

इसके अलावा, एनसीआर जिलों में कोरोना का प्रभाव ज्यादा दिखाई दिया, जोकि 25.8 फीसदी रहा है. फरीदाबाद में 25.8 प्रतिशत, नूंह में 20.3 प्रतिशत, सोनीपत में 13.3 प्रतिशत, गुरुग्राम में 10.8 प्रतिशत रहा है. इसी प्रकार करनाल में 12.2 प्रतिशत, जींद 11 प्रतिशत, कुरुक्षेत्र 8.7 प्रतिशत, चरखी दादरी 8.3 प्रतिशत और यमुनानगर 8.3 प्रतिशत रहा.

प्रदेश में अब तक 759 मरीजों की मौत

कोरोना से प्रदेश में अब तक 759 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से शुक्रवार को 19 मरीजों की मौत हुई. शुक्रवार को मरने वालों में 2 फरीदाबाद, 2 रेवाड़ी, 1 अंबाला, 1 रोहतक, 1 पानीपत, 2 करनाल, 1 हिसार, 1 पंचकूला, 1 झज्जर, 2 कुरुक्षेत्र, 1 यमुनानगर, 2 फतेहाबाद और 1 कैथल से हैं. अब तक मरने वाले मरीजों में 535 पुरुष और 224 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 222 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 185 ऑक्सीजन सपोर्ट और 37 वेंटिलेटर पर हैं.

बता दें कि, प्रदेश में अब तक 12 लाख 45 हजार 640 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 11 लाख 67 हजार 167 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6 हजार 490 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में डबलिंग रेट घटकर 33 दिन हो गया है.

ये पढ़ें- गृह मंत्री अनिल विज ने की कंगना रनौत की सुरक्षा की मांग, बोले- क्या मुबंई शिवसेना के पिता जी की है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.