भिवानी: जिले में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है. शनिवार को भिवानी में 29 मरीजों ने कोरोना को मात दी. इसके साथ ही भिवानी में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 337 तक पहुंच गई है. सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने इसकी पुष्टि की है.
बता दें कि शनिवार को ठीक हुए 29 मरीजों को घर भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि भिवानी में अब तक कोरोना के कुल 483 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 337 ठीक हो चुके हैं. अब जिला में कोरोना के 143 एक्टिव केस है. सीएमओ ने बताया कि शनिवार को जिले से 250 सैम्पल लिए गए हैं.
सीएमओ ने बताया कि अगर कोई भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अपने घर पर होम आइसोलेट नहीं रह सकता तो उसे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, उसे विभाग द्वारा बनाए गए कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा. सीएमओ ने ये भी आश्वासन दिया कि होम आइसोलेट किए गए मरीज को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी.
ठीक हुए मरीजों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उनका पूरा ध्यान रखा. उन्होंने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों की वजह से हम सब जल्द ही ठीक होकर घर लौट रहे हैं.
सीएमओ ने जिलावासियों से अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखने की अपील की है. अगर किसी भी व्यक्ति को जुकाम-बुखार या गले में तकलीफ होती है तो वो तुरन्त डाक्टर से संपर्क करके अपनी जांच जरूर करवाएं. मुहं पर मास्क का प्रयोग करें और बार-बार सैनिटाइजर के प्रयोग करने की अपील भी की है.