भिवानी: भिवानी के शहीद स्मारक पर कारगिल विजय दिवस के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर राष्ट्रीय युवा अवॉर्डी अशोक भारद्वाज और समाजसेवी महंत चरणदास ने बताया कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सैनिकों की विजय का प्रतीक है.
आज से लगभग 20 वर्ष पहले 26 जुलाई 1999 को भारत ने पाकिस्तान से आए घुसपैठियों को कारगिल की पहाड़ियों से भगा दिया था. भारत के इस मिशन का नाम 'ऑपरेशन विजय' रखा था. 8 मई 1999 से शुरू हुआ यह ऑपरेशन 26 मई 1999 को पूरा हुआ था.
अशोक भारद्वाज ने आह्वान किया कि आज देश के युवाओं को नशे से दूर रहकर देश सेवा के लिए अपने शरीर को तैयार करना चाहिए. उन्होंने बताया कि कारगिल विजय दिवस की लड़ाई में भारतीय सेना ने 32 हजार फीट की ऊंचाई पर पाकिस्तानी सैनिकों से लोहा लिया था.