भिवानी: कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर के चलते भिवानी के जिला उपायुक्त ने जिले के सभी प्राइमरी स्कूलों की दो दिन की छुट्टी करने के आदेश जारी किए हैं. उपायुक्त सुजान सिंह के आदेश के अनुसार 19 और 20 दिसंबर को भिवानी जिले के सभी प्राइमरी स्कूलों की छुट्टी रहेगी. उपायुक्त ने ये आदेश कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जारी किए हैं.
19 से 20 दिसंबर तक स्कूल बंद
हरियाणा सरकार ने भारी ठंड के कारण प्राइमरी स्कूलों को दो दिन के लिए बंद कर दिया है. उपायुक्त ने आदेश के मुताबिक 19 और 20 दिसंबर तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं. उपायुक्त सुजान सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में शीत लहर के कारण बच्चों को ठंड और बीमारी से बचाने के लिए स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है. इस संबंध में संबंधित विभागों के आला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में ठंड के साथ बढ़ा कोहरे का प्रकोप, दादरी पर भी बिछी 'सफेद चादर'
पहाड़ों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का अब असर मैदानी इलाकों में दिखाई देने लगा है. भिवानी में सोमवार को सीजन का सबसे सर्द दिन रहा. सोमवार सुबह 5 बजे न्यूनतम स्तर पर 5.2 पर अटका रहा.ठंड से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं बुधवार को भी शहर में शीतलहर के साथ ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है. आज सुबह भिवानी का तापमान 14 डिग्री सैल्सियस रहा. जिसको देखते हुए उपायुक्त ने ये फैसला लिया है.
तापमान के 4 डिग्री तक पहुंचने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, एक पखवाड़े तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. तापमान में 22 दिसंबर तक ढाई से 3 सेल्सियस की गिरावट आएगी और पारा 4 सेल्सियस पर आने की संभावना है. अधिकतम तापमान 17 से 13 सैल्सियस के बीच रहेगा. 23 से 28 दिसंबर के बीच बूंदा-बांदी के भी आसार हैं.