भिवानी: कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरु हो चुका है. दूसरे चरण में फ्रंटलाइन कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिस कर्मचारियों को भी वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ बीके राजौरा ने सोमवार को शहर के नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों के साथ बैठक की. इसके उपरांत उन्होंने आइटीबीपी जाटूसना जिला जेल पुलिस लाइन के नागरिक अस्पताल में बने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया.
इस अवसर पर सीएमओ डॉ सुशील माही एसएमओ डॉ अशोक कुमार सहित अन्य चिकित्सक भी उपस्थित थे. डॉ बीके राजोरा ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि खंड वाइज डिप्टी सीएमओ व एसएमओ को भेजकर लोगों को वैक्सीन के बारे में जानकारी दें ताकि लोगों में जो शंका है वह दूर की जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वैक्सीन का जो लक्ष्य दिया गया है उसे प्राप्त करें. उन्होंने वैक्सीन सेंटर में चलाए जा रहे टीकाकरण कार्य को और पैरासिटामोल देने के निर्देश दिए. सोमवार को जिले में 1700 फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ पुलिस कर्मियों को भी वैक्सीन का टीका लगाया गया.
कोरोना वैक्सीन को लेकर जो शंका अभी लोगों में बनी हुई है उसे दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को अपने स्तर पर जागरूक करेगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू को हरियाणा के करनाल जिले से किया गिरफ्तार