ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 165 नकल के मामले हुए दर्ज, बोर्ड अध्यक्ष ने खुद की छापेमारी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (haryana board exam 2022) की सीनियर सैकेंडरी की परीक्षा के पहले दिन विभिन्न उडनदस्तों द्वारा नकल के कुल 165 मामले दर्ज किए गए. वहीं ड्यूटी पर कौताही बरतने के कारण 3 सुपरवाइजर को तुरन्त प्रभाव से कार्यभार मुक्त कर दिया गया.

cheating in haryana board exam
cheating in haryana board exam
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 9:37 PM IST

भिवानी: प्रदेशभर में बुधवार से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (haryana board exam 2022) परीक्षा शुरू हो गई है. बुधवार को सीनियर सैकेंडरी की परीक्षा के लिए 1133 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 2,61,657 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा परीक्षा में विभिन्न उडनदस्तों द्वारा अनुचित साधन के कुल 165 मामले दर्ज किए गए. वहीं भिवानी जिले के मंढ़ोली कला गांव में नकल के चलते 12वीं की हिंदी विषय की परीक्षा रद्द की गई, और परीक्षा केंद्र को भी बदल दिया गया.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने भिवानी के लोहारू और मंढ़ोली कला में खुद परीक्षा केंद्र पर छापेमारी की. एग्जाम में नकल के चलते मंढ़ोली कला और लोहारू के 3 परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द की गई. वहीं डॉ. जगबीर सिंह भिवानी के लोहारू के परीक्षा केंद्र में पहुंचे तो कुछ छात्र परीक्षा केंद्र के बाहर एक निजी स्कूल की बस में बैठकर मोबाइल फोन के जरिए पेपर हल कर रहे थे. खुद जगबीर सिंह ने नकलचियों के हाथों से मोबाइल फोन लिए, साथ ही प्रश्न पत्र और कोड की पर्चियां भी अपने कब्जे में ली.

वहीं भारी नकल के चलते मढ़ौली कलां के दो परीक्षा केन्द्रों को शिफ्ट कर दिया गया. यहां बारहवीं कक्षा की आज हिन्दी विषय की परीक्षा रद्द कर दी गई. प्रदेशभर में उड़नदस्ता टीम ने कुल 165 मामले दर्ज किये हैं. वहीं ड्यूटी पर कौताही बरतने के कारण 3 सुपरवाइजर को तुरन्त प्रभाव से कार्यभार मुक्त कर दिया. उन्होंने बताया कि परीक्षा का समय दोपहर साढ़े 12 बजे से सांय तीन बजे तक का रखा गया है. बुधवार से पूरे हरियाणा में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आरंभ हुई हैं. वहीं गुरुवार से 10वीं की परीक्षाएं आरंभ होंगी. इन परीक्षाओं में प्रदेशभर में 1547 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 6 लाख 68 हजार 589 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे.

ये भी पढ़ें- बोर्ड ड्यूटी में अनुपस्थित रहने वाले 77 स्कूल प्रमुखों को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस

परीक्षा में सेकेंडरी के तीन लाख 36 हजार 380 परीक्षार्थी जिनमें से एक लाख 53 हजार 779 छात्राएं व एक लाख 82 हजार 601 छात्र और सीनियर सेकेंडरी के दो लाख 51 हजार 385 परीक्षार्थियों में एक लाख 18 हजार 596 छात्राएं व एक लाख 32 हजार 789 छात्र परीक्षाएं देंगे. इसके साथ ही मुक्त विद्यालय के सैकेंडरी के 42 हजार 72 परीक्षार्थी में से 15 हजार 485 छात्राएं एवं 26 हजार 587 छात्र तथा मुक्त विद्यालय की सीनियर सैकेंडरी के 38 हजार 752 परीक्षार्थियों में 12 हजार 231 छात्राएं तथा 26 हजार 521 छात्र परीक्षाएं देंगे. परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र के बाहर कोई भी फोटो स्टेट की दुकान नहीं खुलेगी.

हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 40 नंबर के ऑब्जेक्टिव यानि Multiple Choice type Questions (MCQ) सवाल होंगे और 40 नंबर के सब्जेक्टिव होंगे. बोर्ड परीक्षा सेंटर में एंट्री के लिए सभी स्टूडेंट्स को अपने साथ आधार कार्ड या स्कूल का आई कार्ड लाना अनिवार्य है. हरियाणा बोर्ड परीक्षा केंद्र पर सभी जिलों के केंद्रों पर पुलिस गार्ड, एसटीएफ (STF) और आरएएफ (RAF) की टीम मौजूद रहेंगी. एग्जाम हॉल में छात्रों को मोबाइल या कैलकुलेटर ले जाने की मनाही रखी गई है. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स का कोविड वैक्सीनेटेड होना जरूरी है

ये भी पढ़ें- Haryana Board Exam 2022: बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: प्रदेशभर में बुधवार से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (haryana board exam 2022) परीक्षा शुरू हो गई है. बुधवार को सीनियर सैकेंडरी की परीक्षा के लिए 1133 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 2,61,657 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा परीक्षा में विभिन्न उडनदस्तों द्वारा अनुचित साधन के कुल 165 मामले दर्ज किए गए. वहीं भिवानी जिले के मंढ़ोली कला गांव में नकल के चलते 12वीं की हिंदी विषय की परीक्षा रद्द की गई, और परीक्षा केंद्र को भी बदल दिया गया.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने भिवानी के लोहारू और मंढ़ोली कला में खुद परीक्षा केंद्र पर छापेमारी की. एग्जाम में नकल के चलते मंढ़ोली कला और लोहारू के 3 परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द की गई. वहीं डॉ. जगबीर सिंह भिवानी के लोहारू के परीक्षा केंद्र में पहुंचे तो कुछ छात्र परीक्षा केंद्र के बाहर एक निजी स्कूल की बस में बैठकर मोबाइल फोन के जरिए पेपर हल कर रहे थे. खुद जगबीर सिंह ने नकलचियों के हाथों से मोबाइल फोन लिए, साथ ही प्रश्न पत्र और कोड की पर्चियां भी अपने कब्जे में ली.

वहीं भारी नकल के चलते मढ़ौली कलां के दो परीक्षा केन्द्रों को शिफ्ट कर दिया गया. यहां बारहवीं कक्षा की आज हिन्दी विषय की परीक्षा रद्द कर दी गई. प्रदेशभर में उड़नदस्ता टीम ने कुल 165 मामले दर्ज किये हैं. वहीं ड्यूटी पर कौताही बरतने के कारण 3 सुपरवाइजर को तुरन्त प्रभाव से कार्यभार मुक्त कर दिया. उन्होंने बताया कि परीक्षा का समय दोपहर साढ़े 12 बजे से सांय तीन बजे तक का रखा गया है. बुधवार से पूरे हरियाणा में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आरंभ हुई हैं. वहीं गुरुवार से 10वीं की परीक्षाएं आरंभ होंगी. इन परीक्षाओं में प्रदेशभर में 1547 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 6 लाख 68 हजार 589 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे.

ये भी पढ़ें- बोर्ड ड्यूटी में अनुपस्थित रहने वाले 77 स्कूल प्रमुखों को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस

परीक्षा में सेकेंडरी के तीन लाख 36 हजार 380 परीक्षार्थी जिनमें से एक लाख 53 हजार 779 छात्राएं व एक लाख 82 हजार 601 छात्र और सीनियर सेकेंडरी के दो लाख 51 हजार 385 परीक्षार्थियों में एक लाख 18 हजार 596 छात्राएं व एक लाख 32 हजार 789 छात्र परीक्षाएं देंगे. इसके साथ ही मुक्त विद्यालय के सैकेंडरी के 42 हजार 72 परीक्षार्थी में से 15 हजार 485 छात्राएं एवं 26 हजार 587 छात्र तथा मुक्त विद्यालय की सीनियर सैकेंडरी के 38 हजार 752 परीक्षार्थियों में 12 हजार 231 छात्राएं तथा 26 हजार 521 छात्र परीक्षाएं देंगे. परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र के बाहर कोई भी फोटो स्टेट की दुकान नहीं खुलेगी.

हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 40 नंबर के ऑब्जेक्टिव यानि Multiple Choice type Questions (MCQ) सवाल होंगे और 40 नंबर के सब्जेक्टिव होंगे. बोर्ड परीक्षा सेंटर में एंट्री के लिए सभी स्टूडेंट्स को अपने साथ आधार कार्ड या स्कूल का आई कार्ड लाना अनिवार्य है. हरियाणा बोर्ड परीक्षा केंद्र पर सभी जिलों के केंद्रों पर पुलिस गार्ड, एसटीएफ (STF) और आरएएफ (RAF) की टीम मौजूद रहेंगी. एग्जाम हॉल में छात्रों को मोबाइल या कैलकुलेटर ले जाने की मनाही रखी गई है. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स का कोविड वैक्सीनेटेड होना जरूरी है

ये भी पढ़ें- Haryana Board Exam 2022: बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.