भिवानी: जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. जबकि 15 लोग घायल हो गए. हादसा धनाना गांव के पास हुआ. यहां एक रोडवेज बस और एक डंफर के बीच जोरदार टक्कर हो ( Road Accident In Bhiwani) गई. खबर है कि घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट कराया गया है. आशंका जताई जा रही है कि घायलों की संख्या बढ़ भी सकती है.
हादसे की सूचना मिलते ही रोडवेज और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया. जहां परिजनों और आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी. भारी संख्या में पुलिस बल अस्पताल पहुंचा. मृतक ट्रक ड्राइवर धर्मबीर (42) हिसार के सुल्तानपुर गांव का रहने वाला था. ड्राइवर के अलावा खलासी का काम कर रहे कृष्ण चंद को रोहतक रेफर किया गया है. कृष्णचंद जींद का रहने वाला है. हादसे में संतोष, कपिल, सत्यवान, पुरूषोत्तम, महेन्द्र, पालू, शांति, जगबीर, मोहित, सुमित, रितिका, कृष्णा, काजल, पवन घायल हैं.
ये भी पढ़ें-पानीपत में तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से मकान गिरा, 2 बच्चों समेत कई लोग हुए घायल
रोडवेज जीएम मनोज दलाल ने बताया कि हादसा ओवरटेक के कारण होने का अंदेशा है. उन्होने कहा कि मौके पर पुलिस और रोडवेज कर्मियों ने पहुंच कर बस को काट कर घायलों को निकाला. इसके बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. जीएम ने बताया कि घायलों की संख्या करीब 30 मालूम हुई थी पर अस्पताल में 15 पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि बस के ड्राइवर और परिचालक को मामूली चोटें आई हैं. वहीं सीएमओ डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई जबकि बाकी 14 घायलों का शुरूआती इलाज कर वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. सीएमओ ने कहा कि कुछ लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में भी अपना इलाज करा रहे हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP