ETV Bharat / state

पेपर लीक मामला: बवानीखेड़ा के सनराईज स्कूल में 12वीं कक्षा का फिजिक्स व इकोनॉमिक्स के पेपर रद्द

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने निरिक्षण के दौरान पर लीक मामले को लेकर 12वीं क्लास का पेपर रद्द कर दिया.

निरिक्षण के दौरान बोर्ड चेयरमैन
author img

By

Published : Mar 12, 2019, 11:43 PM IST

Updated : Mar 13, 2019, 7:25 AM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने मंगलवार को बवानीखेड़ा स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान चेयरमैन को भिवानी जिला के कस्बा के सनराईज स्कूल में स्थित परीक्षा केंद्र में भारी अव्यवस्थाओं का माहौल पाया गया. जिसके चलते 12वीं कक्षा का फिजिक्स और इकोनॉमिक्स का पेपर रद्द कर दिया गया.

निरिक्षण के दौरान बोर्ड चेयरमैन


जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा केंद्र में कार्यरत्त शिक्षकों की मिलीभगत के चलते पेपर को लीक कर दिया गया था. इसी के चलते चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने कड़ा संज्ञान लिया और मंगलवार को आयोजित इस परीक्षा केंद्र का 12वीं कक्षा का फिजिक्स और इकोनॉमिक्स का पर्चा रद्द कर दिया गया. साथ-साथ परीक्षा केंद्र में कार्यरत्त सभी शिक्षकों को भी ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया. अब आगे से इस परीक्षा केंद्र पर नया स्टाफ ड्यूटी देगा.

image
निरिक्षण के दौरान बोर्ड चेयरमैन


इसके बाद शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन कस्बा के श्रीलाल बहादुर शास्त्री स्कूल में पहुंचे और वहां पर भी उन्होंने परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान चेयरमैन ने दो शिक्षकों को ड्यूटी से रिलीव कर दिया. बताया गया है कि दोनों शिक्षक अपने गले में आई कार्ड नहीं डाले हुए थे और वे इसी स्कूल के शिक्षक थे. साथ-साथ वे ड्यूटी के प्रति लापरवाह भी पाए गए.


परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के बाद चेयरमैन ने बताया कि कस्बा बवानीखेड़ा स्थित सनराईज स्कूल में स्थित परीक्षा केंद्र पर शिक्षकों की मिलीभगत के चलते पेपर लीक पाया गया. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर मंगलवार को आयोजित परीक्षा रद्द कर दिया गया है और परीक्षा केंद्र पर कार्यरत्त सभी स्टाफ सदस्यों को भी ड्यूटी से हटा दिया गया है.


भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने मंगलवार को बवानीखेड़ा स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान चेयरमैन को भिवानी जिला के कस्बा के सनराईज स्कूल में स्थित परीक्षा केंद्र में भारी अव्यवस्थाओं का माहौल पाया गया. जिसके चलते 12वीं कक्षा का फिजिक्स और इकोनॉमिक्स का पेपर रद्द कर दिया गया.

निरिक्षण के दौरान बोर्ड चेयरमैन


जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा केंद्र में कार्यरत्त शिक्षकों की मिलीभगत के चलते पेपर को लीक कर दिया गया था. इसी के चलते चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने कड़ा संज्ञान लिया और मंगलवार को आयोजित इस परीक्षा केंद्र का 12वीं कक्षा का फिजिक्स और इकोनॉमिक्स का पर्चा रद्द कर दिया गया. साथ-साथ परीक्षा केंद्र में कार्यरत्त सभी शिक्षकों को भी ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया. अब आगे से इस परीक्षा केंद्र पर नया स्टाफ ड्यूटी देगा.

image
निरिक्षण के दौरान बोर्ड चेयरमैन


इसके बाद शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन कस्बा के श्रीलाल बहादुर शास्त्री स्कूल में पहुंचे और वहां पर भी उन्होंने परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान चेयरमैन ने दो शिक्षकों को ड्यूटी से रिलीव कर दिया. बताया गया है कि दोनों शिक्षक अपने गले में आई कार्ड नहीं डाले हुए थे और वे इसी स्कूल के शिक्षक थे. साथ-साथ वे ड्यूटी के प्रति लापरवाह भी पाए गए.


परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के बाद चेयरमैन ने बताया कि कस्बा बवानीखेड़ा स्थित सनराईज स्कूल में स्थित परीक्षा केंद्र पर शिक्षकों की मिलीभगत के चलते पेपर लीक पाया गया. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर मंगलवार को आयोजित परीक्षा रद्द कर दिया गया है और परीक्षा केंद्र पर कार्यरत्त सभी स्टाफ सदस्यों को भी ड्यूटी से हटा दिया गया है.


सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HAR_BHIWANI_INDERVES_ 12MAR_PAPER CANCEL
FILE SEND BY FTP
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 12 मार्च।
बवनीखेड़ा के सनराईज स्कूल मेंं आयोजित 12वीं कक्षा का फिजिक्स व इक्रोमिक्स के पर्चा रद्द
परीक्षा के दौरान तैनात सभी स्टाफ सदस्य भी किए रिलीव
भिवानी जिला के कस्बा बवानीखेड़ा के एक परीक्षा पर आयोजित परीक्षा रद्द
    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने मंगलवार को बवानीखेड़ा स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चेयरमैन को भिवानी जिला के कस्बा के सनराईज स्कूल में स्थित परीक्षा केंद्र में भारी अव्यवस्थाओं का माहौल पाया गया। बताया गया है कि इस परीक्षा केंद्र में कार्यरत्त शिक्षकों की मिलीभगत के चलते पेपर को लीक कर दिया गया था। इसी के चलते चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने कड़ा संज्ञान लिया और मंगलवार को आयोजित इस परीक्षा केंद्र का 12वीं कक्षा का फिजिक्स व इक्रोमिक्स का पर्चा रद्द कर दिया गया। साथ-साथ परीक्षा केंद्र में कार्यरत्त सभी शिक्षकों को भी ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया। अब आगे से इस परीक्षा केंद्र पर नया स्टाफ ड्यूटी देगा। 
    इसके बाद शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन कस्बा के श्रीलाल बहादुर शास्त्री स्कूल में पहुंचे और वहां पर भी उन्होंने परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान चेयरमैन ने दो शिक्षकों को ड्यूटी से रिलीव कर दिया। बताया गया है कि दोनों शिक्षक अपने गले में आई कार्ड नहीं डाले हुए थे और वे इसी स्कूल के शिक्षक थे। साथ-साथ वे ड्यूटी के प्रति लापरवाह भी पाए गए। इसके बाद चेयरमैन ने कस्बा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थित परीक्षा केंद्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इस स्कूल में सब कुछ सामान्य पाया गया। हालांकि चेयरमैन ने इस स्कूल में व्यवस्थाओं में ओर अधिक सुधार लाने के लिए अवश्य ही निर्देश जारी किए। इससे पूर्व चेयरमैन ने मुंढ़ाल स्थित विभिन्न स्कूलों में स्थापित परीक्षा केंद्रों का भी औचक निरीक्षण किया। 
    परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के बाद चेयरमैन ने बताया कि कस्बा बवानीखेड़ा स्थित सन राईज स्कूल में स्थित परीक्षा केंद्र पर शिक्षकों की मिलीभगत के चलते पेपर लीक पाया गया और वहां पर अनेक अव्यवस्थाओं का भी आमल था। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा केंद्र पर मंगलवार को आयोजित परीक्षा रद्द कर दिया गया है और परीक्षा केंद्र पर कार्यरत्त सभी स्टाफ सदस्यों को भी ड्यूटी से हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि श्रीलाल बहादुर स्कूल में स्थित परीक्षा केंद्र में भी स्कूल में ही कार्यरत्त दो शिक्षक ड्यूटी पर पाए गए और उन्होंने गले में आई कार्ड भी नहीं डाला हुआ था। इसी के चलते इन दोनों शिक्षकों को ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया है। 
    उन्होंने बताया कि उन्होंने महम स्थित एक परीक्षा केंद्र का भी दौरा किया। यहां पर एक छात्र द्वारा ब्लूटूथ के माध्यम से नकल की जा रही थी। नकलची छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी छात्र अपनी स्कूली डै्रस में आए। साथ-साथ स्कूल का आई कार्ड भी अपने साथ रखें। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों को परीक्षा के दौरान ड्रैस में ही परीक्षा केंद्रों में भेजे। उन्होंने कहा कि अगर कोई छात्र बिना स्कूल डै्रस के परीक्षा देने के लिए पहुंचता है तो केंद्र अधीक्षक को यह अधिकार दिया गया है कि वह छात्र को परीक्षा से वंचित रख सकता है। 

Last Updated : Mar 13, 2019, 7:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.