भिवानी: बेटियां आज किन्ही भी मायनों में बेटों से कम नहीं है. बेटियों हर क्षेत्र में बेटों से ज्यादा उपलब्धियां हासिल कर रही हैं. इसका उदाहरण पेश कर दिखाया है गांव धनाना (dhanana village) की 10वीं कक्षा की छात्रा वंशिका घणघस (vanshika ghangas) ने. वंशिका ने 31 जुलाई से 2 अगस्त तक पंजाब के संगरूर में आयोजित नेशनल फेडरेशन कप अंडर-20 की एथलेटिक्स चैंपियनशिप (athletics championship) में पोल वॉल्ट में गोल्ड मेडल हासिल कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया हैं.
इससे पहले 17 व 18 जुलाई को प्रदेश स्तरीय पोल वॉल्ट प्रतियोगिता (state level pole vault) में सिल्वर मेडल हासिल किया था. वंशिका घणघस (vanshika ghangas) की जीत पर परिजनों व खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. उन्होंने उम्मीद जताई कि वंशिका भविष्य में इससे भी बड़े स्तर पर मेडल लाकर देश का नाम रोशन करेंगी. बता दें कि वंशिका खरक कलां की कैप्टन रामधारी सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी में अभ्यास करती हैं.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: पहले ही मैच में हारी पहलवान सोनम मलिक, परिवार मायूस
वंशिका घणघस की जीत पर कोच कैप्टन रामधारी सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि वंशिका पिछले काफी समय से कमर दर्द के कारण अच्छे से अभ्यास नहीं कर पा रही थी, लेकिन फिर भी उसने पहली ही प्रतियोगिता में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.
वही वंशिका की जीत पर उसके परिजनों में भी खुशी का माहौल है तथा उन्होंने कहा कि वंशिका भविष्य में और भी ओर ऊंचे लेवल पर मेडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम विश्व भर में चमकाएगी. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर हमें गर्व है, जिसने बहुत ही कम समय में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। बता दे कि वंशिका घनघस का पैतृक गांव धनाना है तथा 10वीं कक्षा की छात्रा है.
ये भी पढ़ें- महिला हॉकी टीम की जीत में प्रदेश का डंका, 9 खिलाड़ी केवल हरियाणा से