अंबाला: शहर से महिला हेड कांस्टेबल ने अपने से 8 साल छोटे उम्र के युवक से शादी का दबाव बनाने और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. महिला के तीन बच्चे भी हैं. वहीं युवक के परिवार ने महिला हेड कांस्टेबल पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि इस मामले में उत्तम नगर निवासी युवक की मां ने पुलिस को बताया कि 22 जनवरी को रात 8 बजे महिला हेड कांस्टेबल दो अन्य लड़कों के साथ उनके घर पर आई और फिर मारपीट करने लगी. उसके बाद महिला ने उसके पति से भी मारपीट की. उसने झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए 12 लाख रुपये भी मांगे.
इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस को दे दी है. शिकायतकर्ता महिला के मुताबिक आरोपी हेड कांस्टेबल महिला को वो दो साल से जानती है. आरोपी महिला का उसके घर आना-जाना लगा रहता था. मेरे बेटे ने बताया कि पुलिसकर्मी महिला उस पर शादी के लिए दबाव बना रही है और धमकाती थी कि अगर शादी नहीं की तो वो युवक को झूठे केस में फंसा देगी.
युवक की मां ने बताया कि पुलिसकर्मी महिला ने उसे भी कहा कि अपने लड़के से शादी मुझसे करवा दे नहीं तो उसे रेप के केस में फंसवा देगी. जब उसने कहा कि अभी उसने अपने बेटे की शादी नहीं करनी है तो आरोपी महिला ने कहा कि वो उसे इतना बदनाम कर देगी कि कोई उससे शादी नहीं करेगा.
ये भी पढ़े :सिरसा में 71 हजार रुपये की नकली करंसी के साथ एक शख्स गिरफ्तार
इसके बाद से उसने उसके परिवार को तंग करना शुरू कर दिया. वहीं, युवक के चाचा ने बताया कि जब वे इस मामले की शिकायत करने थाने में गए तो पुलिसकर्मी ने उसके भाई के साथ सबके सामने हाथापाई की. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.