ETV Bharat / state

अंबाला में उपचाराधीन कैदी फरार, सरकारी अस्पताल में चल रहा था इलाज - अंबाला की ताजा खबर

अंबाला पुलिस की लापरवाही से एक बंदी सरकारी अस्पताल अंबाला से फरार (Prisoner absconding from Ambala) हो गया. बंदी को पुलिस ने इलाज के लिये अस्पताल में दाखिल करवाया था. जहां से वो शौचालय जाने का बहाना बनाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फरार बंदी पर रेलवे एक्ट के तहत कई मामले दर्ज थे.

Prisoner absconding from government hospital Ambala
सरकारी अस्पताल से कैदी फरार
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 7:51 PM IST

अंबालाः सिविल अस्पताल अंबाला में पुलिस ने एक कैदी को इलाज के लिये दाखिल करवाया था. लेकिन ये कैदी पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से (Prisoner absconding from Ambala) फरार हो गया. बंदी पुलिस कर्मचारी को शौचालय जाने के लिये कह कर गया था. काफी देर तक बंदी शौचालय से बाहर नहीं निकला तो पुलिस कर्मचारी ने शौचालय के अंदर जाकर देखा तो वो गायब था. पुलिस कर्मचारी को शौचालय के नजदीक पाइप लाइन में बंदी की चप्पल दिखाई दी. जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने पूरा हॉस्पिटल छान मारा लेकिन वो कहीं नहीं मिला.

पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज देख कर उसे खोज रही है. बंदी दो दिन से अंबाला सिविल हॉस्पिटल (Ambala civil hospital) में इलाज के लिये दाखिल था. पुलिस ने उसके लिये गारद भी लगाई थी लेकिन फिर भी वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. एसएचओ गौरव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बंदी ने बीमार होने की शिकायत की थी जिसके बाद उसे इलाज के लिये सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया था. लेकिन बंदी ने पुलिस वालों की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया.

बंदी पर रेलवे एक्ट के तहत कई मुकदमे अंबाला बलदेव नगर थाने में दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि प्रिंस नाम के इस बंदी के फरार होने की सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उसकी तलाश के लिये 3 टीमें बनाई गई हैं. एसएचओ ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाला रही है. कैदी के फरार होने से पुलिस की लापरवाही सामने आई है.

इसे भी पढ़ें-अंबाला पुलिस ने नशा तस्करी करने वाले पूरे परिवार को पकड़ा, 5 करोड़ की हेरोइन बरामद

अंबालाः सिविल अस्पताल अंबाला में पुलिस ने एक कैदी को इलाज के लिये दाखिल करवाया था. लेकिन ये कैदी पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से (Prisoner absconding from Ambala) फरार हो गया. बंदी पुलिस कर्मचारी को शौचालय जाने के लिये कह कर गया था. काफी देर तक बंदी शौचालय से बाहर नहीं निकला तो पुलिस कर्मचारी ने शौचालय के अंदर जाकर देखा तो वो गायब था. पुलिस कर्मचारी को शौचालय के नजदीक पाइप लाइन में बंदी की चप्पल दिखाई दी. जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने पूरा हॉस्पिटल छान मारा लेकिन वो कहीं नहीं मिला.

पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज देख कर उसे खोज रही है. बंदी दो दिन से अंबाला सिविल हॉस्पिटल (Ambala civil hospital) में इलाज के लिये दाखिल था. पुलिस ने उसके लिये गारद भी लगाई थी लेकिन फिर भी वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. एसएचओ गौरव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बंदी ने बीमार होने की शिकायत की थी जिसके बाद उसे इलाज के लिये सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया था. लेकिन बंदी ने पुलिस वालों की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया.

बंदी पर रेलवे एक्ट के तहत कई मुकदमे अंबाला बलदेव नगर थाने में दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि प्रिंस नाम के इस बंदी के फरार होने की सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उसकी तलाश के लिये 3 टीमें बनाई गई हैं. एसएचओ ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाला रही है. कैदी के फरार होने से पुलिस की लापरवाही सामने आई है.

इसे भी पढ़ें-अंबाला पुलिस ने नशा तस्करी करने वाले पूरे परिवार को पकड़ा, 5 करोड़ की हेरोइन बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.