अंबाला: सीएम मनोहर लाल जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए जनता का आशीर्वाद ले रहे हैं. सीएम ये दावा कर रहे हैं कि उनकी इस यात्रा को जनता का भरपूर साथ और प्यार मिल रहा है. सीएम का कहना है कि उनकी इस यात्रा में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीएम की इस यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए स्कूली बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा है?
सीएम के काफिले में बच्चों का क्या काम है ?
सीएम का काफिला जब अंबाला शहर के अग्रसेन चौक से होकर गुजर रहा था. तब ईटीवी भारत के कैमरे में स्कूली बच्चे कैद हुए. जब हमने मामले की पड़ताल की तो चौंकाने वाली बात सामने आई. ये सभी बच्चे 11वीं और 12 वीं के छात्र थे. जिन्हें सीएम की यात्रा में शामिल होने के लिए लाया गया था.
पढ़ाई जरूरी या सीएम के दर्शन ?
सभी बच्चे महाराजा अग्रसेन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के छात्र थे. जब हमने इस बारे में स्कूल के प्रिंसिपल केएल सूरी से बात की तो उन्होंने कहा कि सभी बच्चे यहां सीएम के दर्शन करने आए हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या आज बच्चों की छुट्टी है? तो प्रिंसिपल साहब पहले इस सवाल पर सकपका गए, बाद में उन्होंने जवाब दिया कि बच्चे स्कूल में पढ़ाई करने के बाद ही यहां आए हैं और सीएम के दर्शन के बाद वापस स्कूल भी चले जाएंगे.
ये भी पढ़िए:आयुष्मान योजना का सचः बेटी के लिए फोन गिरवी रखकर पिता को खरीदना पड़ा रेबीज का इंजेक्शन
क्या भीड़ जुटाने के लिए लाए गए थे स्कूली बच्चे?
जब हमने स्कूली बच्चों से इस बारे में बात करनी चाही तो स्कूल के स्टाफ ने हमें रोक दिया और वो खुद स्टाफ भी ईटीवी भारत के कैमरे के आगे अपना मुंह छिपाता नजर आया. क्या 11वीं और 12वीं के ये बच्चे जिन्हें अपनी बोर्ड्स की तैयारी करने के लिए स्कूल में होना चाहिए वो सीएम के दर्शन करने आए थे या इन्हें भीड़ जुटाने के लिए लाया गया है ? ये बड़ा सवाल है.