अंबाला: सरकार के किलोमीटर स्कीम पर लगातार रोडवेज कर्मी सवाल खड़े कर रहे हैं. रोडवेज कर्मियों का कहना है कि सरकार एक तरफ भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ इस तरह की स्कीम चला कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है.
उनका कहना है कि किलोमीटर स्कीम की बसों को चलाने में विजिलेंस विभाग की तरफ से पूर्व परिवहन मंत्री और परिवहन विभाग पर 900 करोड रुपए का घोटाला सामने आया है, लेकिन इस खुलासे पर कार्रवाई ना करके दोबारा से किलोमीटर स्कीम की बसों को चलाना सरासर गलत है.
'दुष्यंत ने किया था स्कीम रद्द करने का वादा'
कर्मियों का आरोप है कि चुनावों के दौरान जननायक जनता पार्टी ने किलोमीटर स्कीम की बसों के विरोध में रोडवेज कर्मियों की हड़ताल का समर्थन किया गया था और सरकार बनते ही किलोमीटर स्कीम को रद्द करने का भी ऐलान किया गया था, लेकिन सरकार बनते ही जेजेपी के शीर्ष नेता उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कथनी और करनी में अंतर आ गया.
ये भी पढ़ें- विरोध और सरगर्मी के बीच 5 बसों का शुभारंभ, कर्मचारियों ने दी जनआंदोलन की चेतावनी
'रविवार को होगा निवास स्थान घेराव'
रोडवेज तालमेल कमेटी के सदस्यों का कहना है कि दुष्यंत चौटाला के विरोध में रविवार को पूरे प्रदेश से हरियाणा रोडवेज के कर्मी उनके निवास स्थान सिरसा में धरना प्रदर्शन करेंगे.